लोकसभा चुनाव को लेकर Punjab Police सख्त..10 जिलों के Entry और Exit Points सील

चुनाव 2024 पंजाब

Punjab Police News: लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) सख्त हो गया है। वहीं 10 जिलों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट (Exit Point) सील कर दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतमय ढंग से करवाना सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब पुलिस ने सरहदी राज्य पंजाब में दाखिल होने या बाहर जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग (Checking) करने के लिए एक विशेष ऑपरेशन ‘ऑपरेशन सील 6’ चलाया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में नए IPS-PPS की नियुक्ति..जानिए कहां किसकी हुई तैनाती

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जिससे नशा और गैर-कानूनी शराब तस्करों के आने-जाने पर नजर रखी जा सके। डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) के निर्देशों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह ऑपरेशन चलाया गया, जिससे एक ही समय सभी बॉर्डरों से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित बनाया जा सके।

विशेष डीजीपी (Law And Order) अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने बताया कि सभी 10 सरहदी जिलों के सीनियर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मजबूत ‘नाके’ लगाने के लिए अधिक से अधिक स्टाफ तैनात करने और सभी एंट्री एग्जिट प्वाइंट्स को प्रभावशाली ढंग से सील करने के लिए कहा गया था।

Pic Social Media

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सील-6’ (Operation Seal-6) के हिस्से के तौर पर संवेदनशील स्थानों पर निजी तौर पर कुछ नाकों का दौरा करने के साथ-साथ प्रभावशाली नाकाबंदी को सुनिश्चित बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों में अपने समकक्ष के साथ संपर्क करके सारे नाके लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि 4 सरहदी राज्यों और यूटी चंडीगढ़ के साथ लगने वाले 10 जिलों के सभी 220 एंट्री एग्जिट प्वाइंट्स (Entry Exit Points) पर इंस्पैक्टरों डीएसपीज की निगरानी अधीन 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के बढ़िया तालमेल के साथ नाके लगाए। बता दें कि इन 10 अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab में इस दिन स्कूल-कॉलेज सब बंद..राज्य सरकार ने किया ऐलान

Pic Social Media

स्पेशल डीजीपी (Special DGP) ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान राज्य में आने-जाने वाले 5137 वाहनों की चेकिंग की गई, जिनमें से 200 के चालान किए गए और 22 वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस टीमों ने ‘वाहन’ मोबाइल ऐप का प्रयोग करके सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की पुष्टि भी की।

पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार करके 42 एफआईआर (FIR) भी दर्ज की हैं। और उनके पास से 10 लाख रुपए नकद, 110 किलो भुक्की, 1 किलो अफीम, 24 ग्राम हेरोइन, 228 लीटर अवैध शराब, 175 लीटर अवैध शराब और 100 लीटर लाहन बरामद किया। पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए 222 संदिग्धों को हिरासत में भी लिया।