Greater Noida West की इस सोसायटी में पानी को लेकर बवाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की टेकजोन चार स्थित फ्यूजन होम्स सोसायटी (Fusion Homes Society) के लोगों को इस भयंकर गर्मी के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई न होने पर निवासियों ने देर रात एओए (Apartment Owners Association) के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। और सुबह भी सोसायटी में पानी की किल्लत से परेशान निवासियों ने प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है कि अधूरी सुविधाओं के साथ एओए ने बिल्डर से हैंडओवर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

आपको बता दें कि 27 अप्रैल को फ्यूजन होम्स सोसायटी (Fusion Homes Society) में एओए (AOA) और बिल्डर के बीच हैंडओवर को लेकर विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। एस्टेट मैनेजर ने सोसायटी का हैंडओवर अगले दिन से ही एओए को देने की सहमति दी। पुलिस की मौजूदगी में यह सहमति दी गई।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन 6 सेक्टर्स में रहने वाले लोगों की बल्ले-बल्ले

Pic Social Media

एओए (AOA) ने अगले दिन से ही सोसायटी में खुद की चयनित एजेंसी से सुविधाएं देना शुरू किया। आरोप यह भी है कि एओए ने अधूरी तैयारी और सुविधाओं के साथ बिल्डर से हैंडओवर लिया है। इस सोसायटी में रहने वाले प्रतीक ने बताया कि एओए के हैंडओवर के बाद से चार टावरों में पानी की समस्या शुरू हुई है। एओए की चयनित एजेंसी इस परेशानी को दूर नहीं कर पा रही है। सुबह ऑफिस जाने वाले और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। लोगों ने एओए के खिलाफ प्रदर्शन कर जवाब मांगा। सोसायटी में टैंकरों से पानी सप्लाई हो रही है।

निवासियों ने कहा कि एओए की चयनित एजेंसी समय पर कचरा नहीं उठा रही है। सोसायटी में सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं हैं। एओए अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने बताया कि चार टावरों में पानी की सप्लाई करने वाले पाइप कई जगह से बंद थे। एक-एक कर सभी बंद पाइप लाइन को खोलकर सप्लाई शुरू की जा रही है। प्राधिकरण की तरफ से पानी की सप्लाई न होने से टैंकर मंगाए गए। नई एजेंसी सभी सुविधाओं की जांच कर रही है। अब पानी की कोई दिक्कत नहीं है। बिल्डर पक्ष के कुछ लोग एओए को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।