केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ़ AAP का हल्लाबोल..दिल्ली में जगह-जगह प्रदर्शन

चुनाव 2024 दिल्ली राजनीति

Arvind Kejriwal Arrested: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को कल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास पहुंची ईडी की टीम ने पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को अपने साथ ऑफिस ले गई।

ये भी पढ़ेंः Delhi के CM केजरीवाल गिरफ्तार..गुस्से में AAP कार्यकर्ता

Pic Social Media

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrested: ) की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली की सड़कों पर संग्राम देखने को मिल रहा है। आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब खींचतान देखने को मिल रही है। आप कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। दिल्ली पुलिस आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है। आप के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को बंद कर दिया गया है।

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrested: ) ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि पहले केजरीवाल निचली अदालत में ही अपनी बात रखेंगे। वहां अगर झटका लगता है तो फिर वापस सुप्रीम कोर्ट आ जाएंगे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट जैसे ब्रह्मस्त्र का पहले ही इस्तेमाल करना ठीक नहीं होगा।

Pic Social Media

पंजाब के सीएम भगवंत मान करेंगे केजरीवाल के परिवार से मुलाकात

आपको बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) आज दिल्ली सीएम हाउस, सिविल लाइंस पहुंचेंगे। इसके बाद भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात करेंगे, फिर मीडिया को संबोधित करेंगे।

पुलिस ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी दफ्तर (Aam Aadmi Party Office) के बाहर और आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सहित आप कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले लिया है। आप कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Pic Social Media

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लगाया यह आरोप

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के आईटीओ पर पुलिस ने दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मांग करेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए। केजरीवाल के परिवार को घर में नजरबंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः आप..हमारी नहीं..अपनी पार्टी की चिंता कीजिए मिस्टर जाखड़: CM मान

Pic Social Media

ईडी के पास कोई सबूत नहीं-सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोगों में काफी नाराजगी और गुस्सा है। गिरफ्तार करने के बाद मानवीय चीज का घ्यान नहीं रखा गया है। केंद्र सरकार ने नैतिकता गिरा दी है। केंद्र सरकार कल से अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने नहीं दे रही है। ईडी के पास कोई सबूत नहीं है। जनता सब देख रही है।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि डीडीयू मार्ग ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद रहेगा, जबकि विरोध स्थल से सटे सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। डीडीयू मार्ग दिल्ली पर राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, आईपी मार्ग, विकास मार्ग, मिंटो रोड और बहादुर शाह जफर मार्ग पर यातायात भारी रहेगा। ट्रैफिक के लिए डीडीयू मार्ग बंद रहेगा।

साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया है कि दिल्ली पुलिस की सलाह पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज यानी 22 मार्च 2024 को सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगा

केजरीवाल के परिवार से मिले गोपाल राय

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलकर आए ‘आप’ के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि सीएम का परिवार बेहद दुखी है। परिवार का कहना है कि उनसे कोई पूछताक्ष नहीं की गई। सिर्फ घर में छानबीन की और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। गोपाल राय के अनुसार परिवार का कहना है कि वो सिर्फ गिरफ्तार करने ही आए थे। कोई पूछताक्ष नहीं की गई। गोपाल राय ने कहा कि हम डरेंगे नहीं, ये लड़ाई सड़क से कोर्ट तक हर जगह लड़ेंगे।

सीएम के खिलाफ कोई सबूत नहीं-मंत्री आतिशी

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रचार से रोकने की कोशिश है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल एक विचार, प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि ईडी ने कोर्ट में सबूत नहीं पेश किए। उन्होंने कहा की बीजेपी की कहने पर यह गिरफ्तारी हुई है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल से डर गई है। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि देश में पहली बार एक मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सुरक्षा कवर होता है। अब वो केंद्र सरकार की ईडी की कस्टडी में हैं। हमें उनकी सुरक्षा की चिंता है।

आप के ऑफिस के बाहर हंगामा

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाह बाहर जमा हुए हैं। इस दौरान हंगामा शुरू हो गया है। आप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

Pic Social Media

ममता बनर्जी ने केजरीवाल के परिवार से की बात

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केजरीवाल के परिवार से बात की है। सीएम ममता बनर्जी ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी बात की। सुनिता केजरीवाल से उन्होंने कहा कि हम आपके साथ।

राजनीतिक गलियारों में तेज हुई हलचल

आपको बता दें कि शराब घोटाले के मामले में के. कविता भी गिरफ्तार की गई हैं। वह तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी सरकार के ही मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं। अरविंद केजरीवाल की लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तारी से राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस, सपा और आरजेडी समेत कई दलों ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहने की बात कही है।

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र कैंसिल

दिल्ली विधानसभा का आज का विशेष सत्र निरस्त कर दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा का आज का विशेष सत्र निरस्त कर दिया गया है। अब 27 मार्च को दिल्ली विधानसभा का सत्र रखा गया है।

जम्मू में भी हो रहा प्रदर्शन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ जम्मू में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब प्रदर्शन किया। बीजेपी पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब-जब चुनाव आते हैं, तब तक विपक्षी नेताओं को परेशान किया जाता है। आप के कार्यकर्ता जम्मू में बीजेपी दफ्तर के पास जमा हुए, जहां से वह बीजेपी दफ्तर की घेराव करने जा रहे थे, लेकिन, वहां मौजूद पुलिस की टीम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीजेपी दफ्तर जाने से रोका और वही पुलिस और आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।