Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के पिता के CM मान पर लगाए इल्ज़ाम ख़ारिज !

Trending पंजाब

केंद्र सरकार के नोडल अधिकारी से IVF से डिलिवरी पर मांगी रिपोर्ट

Punjab News: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां चरणकौर सिंह ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया। घर में खुशिया आईं..लेकिन दिवंगत सिद्धू के पिता बलकौर सिंह एक वीडियो रिलीज करते हुए कहा कि मुझे पंजाब सरकार परेशान कर रही है। मुझसे बच्चे (Child) के जन्म से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कह रहे हैं। बलकौर सिंह के आरोपों के बाद मान सरकार के अधिकारी हरकत में आए। जब सच्चाई की जांच की गई तो पता चला कि दस्तावेज़ पंजाब सरकार की तरफ से नहीं बल्कि केंद्र सरकार की तरफ से मांगे गए थे।
ये भी पढ़ेः Siddhu Moose Wala के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी, मां ने बेटे को दिया जन्म, देखें पहली झलक

दरअसल हकीकत यह है कि साल 2021 में केंद्र सरकार (Central Government) ने सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम लेकर आई थी। इस अधिनियम के जरिए केंद्र सरकार ने आईवीएफ प्रक्रिया के लिए एक आयु सीमा तय की थी। अधिनियम के तहत 21-50 वर्ष की महिलाएं और 21-55 वर्ष के पुरुष ही आईवीएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की माता की आयु 58 साल है। यही वजह है की केंद्र सरकार की फैमिली एंड वेलफेयर मंत्रालय ने न्यूज पेपर में छपी खबर के आधार पर 14 मार्च को पंजाब फैमिली एंड वेलफेयर के नोडल अधिकारी से इस विषय पर रिपोर्ट मांगी।