Amrapali की इस सोसायटी में लोगों ने जमकर बवाल काटा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी (Amrapali Leisure Park Society) में बिजली कटने के बाद निवासियों का एडहॉक एओए (Adhoc AOA) से कारण पूछा। तब एओए ने बताया कि एनपीसीएल (NPCL) की तरफ से है लाइट काटी गई है। कुछ समय निवासी शांत रहे लेकिन जब काफी समय बीत गया तब निवासियों को यह जानकारी मिली की एनपीसीएल (NPCL) के तरफ से तो लाइट आ गई है लेकिन सोसाइटी के मेन लाइन की फ्यूज उड़ जाने के कारण लाइट नहीं है फिर निवासियों के सब्र की सीमा टूट गई और उन लोगों ने एडहॉक एओए पर जमकर निशाना साधा और खूब हंगामा किया। क्योंकि वो तब भी झूठ ही बोल रहे थे एनपीसीएल की तरफ से लाइट कटी हुई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West वालों ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़िए

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि झूठे घोषणा कर यह नई एडहॉक एओए बनी थी और चुनाव में किए हुए अपने वादे को 3 महीने बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं कर रही। उल्टा जब निवासी सर्विस की मांग करते हैं तो उनको माब लिंचिंग की धमकी और एफआईआर की धमकी देकर शांत कराने की कोशिश की जाती है।

जहां एक तरफ जहां भयंकर गर्मी में बिना बैकअप के लोग रहने को मजबूर हैं वहीं बुजुर्ग, बच्चे, महिला बहुमंजिल इमारतों में बिना लाइट के कैसे रह सकते हैं वह भी भीषण गर्मी में? बाद में निवासियों ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी में की लेकिन पुलिस चौकी इंचार्ज का रवैया ठीक नहीं था।

ये भी पढ़ेंः Supertech की इस सोसायटी में आग..लाखों का सामान जलकर ख़ाक

काफी जद्दोजहद के बाद देर रात 1:30 बजे के बाद सोसाइटी में लाइट आई और निवासियों ने चैन की सांस ली। निवासियों का कहना है कि आखिर सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट में इस तरह की घटना घट रही है और कोर्ट रिसीवर को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर आखिर वह किस बात के कोर्ट रिसीवर हैं? क्या सोसाइटी की समस्याओं का निवारण करना कोर्ट रिसीवर की जिम्मेदारी नहीं है? अटॉर्नी जनरल बन जाने के बाद अगर उनसे यह दायित्व नहीं संभल रहा है तो वह नए कोर्ट रिसीवर की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट को क्यो नही बोल रहे??