Greater Noida West: मुस्कुराइये आप गौड़ सिटी में हैं!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की कई सोसाइटी में पानी की किल्लत होने लगी है, जिससे निवासियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसके कारण से ऐसी स्थिति बन गई। ख़ासकर गौर सिटी के 12th एवेन्यू में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! साइबर फ्रॉड का नया तरीक़ा आ गया!

गौर सिटी में हुई पानी की किल्लत

गौर सिटी (Gaur City) के 12th एवेन्यू में रहने वाले लोग सोसाइटी में पानी की समस्या से बेहद परेशान हैं।वजह ये सामने आई है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से सप्लाई होने वाली पानी में कटौती की गई, जिसके कारण से सोसाइटी में पानी की समस्या हुई। आपको बता दें कि 12th एवेन्यू सोसाइटी में लगभग 1300 परिवार रहते हैं। अब ऐसे में पानी की कमी होने से सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सोसाइटी में रहने वाले परेशान

सोसाइटी के लोगों ने इसको लेकर कहा कि पानी की समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की गई थी, लेकिन प्राधिकरण ने ठीक से काम नहीं किया। आपको बता दें कि इन सोसाइटी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पानी की सप्लाई करवाता है, तो पानी की समस्या होने पर टैंकरों से पानी भेजे जाने चाहिए, लेकिन ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। इससे यहां रहने वाले लोग काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पानी की किल्लत से बचने के लिए बाहर से टैंकर मंगवाए गए हैं, जिसका पैसा उन्हें खुद देना पड़ रहा है।