चुनावी मौसम में लखनऊ में इंडिया डेली का पहला कॉनक्लेव

कलम से साइंस एंड टेक

चुनावी मौसम में लखनऊ के हयात होटल में नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) का पहला कॉनक्लेव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें देश के सियासी माहौल पर तमाम चर्चा हुई। इसमें अलग अलग पार्टियों के दिग्गज जुटे। आखिरी समय में लखनऊ से बाहर चले जाने के कारण डिप्टी सीएम केशव मौर्या और बृजेश पाठक आ नहीं सके।


इंडिया डेली लाइव के इस कानक्लेव का थीम था. 2024 का ‘उत्तर’ उत्तर प्रदेश। कार्यक्रम का उदघाटन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और लखनऊ संसदीय क्षेत्र में उनका चुनाव प्रचार देख रहे नीरज सिंह ने किया । इसके बाद इसमें राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व डीजीपी बृज लाल ने संबोधित किया।

बृजलाल ने अपने करियर के दौरान के कई मजेदार किस्से भी साझा किया और बताया कि आखिर पुलिस ऑफिसर पर नेता किस तरह से दवाब डालते हैं। बाद में यूपी के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा और सुरेन्द्र राजपूत के बीच की डिबेट जोरदार रही। चूंकि कानक्लेव लखनऊ में हो रहा था इसलिए इसमें लखनऊ की मेयर को भी आमंत्रित किया गया था।

प्रवक्ताओं का पैनल डिस्कशन भी जोरदार रहा और एक पैनल लखनऊ के पुराने पत्रकारों का भी था। होटल का हॉल पहले सेशन से ही फुल था। कार्यक्रम में देर रात 9 बजे तक डिप्टी सीएम मौर्या का इंतजार किया गया मगर वो नहीं आए। कानक्लेव कराने के लिए दिल्ली से इंडिया डेली लाइव की टीम लखनऊ आई जो यहां के मेरियेट और विवांता होटल में रुकी थी।