पंजाब पुलिस को CM मान का तोहफ़ा..4 महीने में पुलिस हेडक्वार्टर में बनकर तैयार होगा क्रेच

पंजाब

Punjab News: पंजाब पुलिस को सीएम मान का तोहफा मिलने जा रहा है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में काम करने वाले मुलाजिमों के छोटे बच्चों की सुविधा के लिए अब क्रेच (Creche) का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी महीने यह काम शुरू हो जाएगा। 4 महीने में यह क्रेच तैयार हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर वासियों को 283 करोड़ के विकास प्रोजेक्ट का तोहफा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पुलिस प्रोजेक्ट में नोडल एजेंसी (Nodal Agency) के रूप में काम करेगी। साथ ही निजी कंपनी के सहयोग से प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। इस क्रेच (Creche) को चलाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं की मदद ली जाएगी।

सरकार के पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के जरिए कुछ बड़े जिलों में जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था। इनमें मोहाली और लुधियाना जिले शामिल हैं, जिनका रिस्पांस काफी अच्छा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह हुआ कि विभागों में तैनात परिजन जब दिल करे अपने बच्चों से मिल पाते हैं। वहीं इस वजह से उनके कामकाज में सुधार होता है।

पहले उठाए थे यह कदम

पंजाब सरकार (Punjab Government) भी पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी की गंभीरता को समझती है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि इन मुलाजिमों से काम का बोझ खत्म किया जाए। इसके लिए जहां अब हर साल पुलिस में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है। इसके साथ ही मुलाजिमों को जन्मदिन पर सीएम के हस्ताक्षर वाला कार्ड भेजा जाता है। वहीं बच्चों के जन्मदिन व सालगिरह व छुट्टी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा ट्रेनिंग प्रोग्राम व सेशन आयोजित किए जाते हैं।