Noida की इस सोसायटी से आई दिल दहला देने वाली तस्वीर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा की इस सोसायटी से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में कुत्तों का आतंक (Dog Terror) कम नहीं हो रहा है। आए दिन आवारा और पालतू कुत्ते लोगों को अपना निशाना बनाते रहते हैं। वहीं एक ताजा मामला नोएडा की सेक्टर-107 में स्थित लोटस 300 सोसाइटी (Lotus 300 Society) से सामने आया है। जिसमें लिफ्ट (Lift) में जा रही बच्ची को कुत्ते ने नोचा है। इसको लेकर अब पीड़िता की मां ने सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई है। इस पूरी घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो (Video) भी सामने आया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..रजिस्ट्री शुरू लेकिन फ़्लैट ख़रीदार ग़ायब!

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि सेक्टर-107 की लोटस सोसाइटी (Lotus Society) में रहने वाली मोनिका अग्रवाल (Monica Agarwal) ने दी शिकायत में बताया कि 3 तारीख की रात 9:00 बजे उनकी बेटी लिफ्ट से टावर नंबर 2 में खेलने जा रही थी। जैसे ही वह दूसरी मंजिल में पहुंची लिफ्ट का डोर खुला और वहां पर कुत्ता अचानक घुस गया। लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही बच्चे को कुत्ते ने नोंचा लिया। इसके बाद बच्ची के चीखती चिल्लाती घर पहुंची और पूरी घटना बताई।

वहीं परिजनों ने तुरंत मासूम बच्ची को अस्पताल ले गए और रेबीज का वैक्सीनेशन भी कराया।

Pic Social Media

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

यह घटना का एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्ची (Baby Girl) पहले लिफ्ट में घुसती है। बटन दबाती है वहीं कुछ देर बाद लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और एक कुत्ता भाग कर लिफ्ट में घुस जाता है। बच्ची का पर और हाथ नोचने लगता है। तभी एक आदमी आकर कुत्ते को बाहर खींच लेता है। यह 58 सेकंड का वीडियो डरा देने वाला है।

ये भी पढ़ेः Noida: मॉल के पास चल रहा था धर्मांतरण का खेल, लड़कियां ही बनाती थीं शिकार

कुत्ते के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मोनिका अग्रवाल (Monica Agarwal) का कहना है कि उनकी सोसाइटी में कई ऐसे पालतू और आवारा कुत्ते हैं जो घूमते रहते हैं। ऐसे कुत्ते बच्चों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। वह चाहती है कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे कि आने वाले समय में वह बिना किसी काम के अपने कुत्तों को बाहर घूमने ना लेकर जाए।