दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे MBBS छात्र की हार्ट अटैक से मौत..पढ़िए पूरा मामला

Trending दिल्ली हेल्थ & ब्यूटी

Delhi News: हार्ट अटैक के मामले एक के बाद एक चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। जहां पहले बढ़ती उम्र के लोग इस समस्या का शिकार हो रहे थे, वहीं आजकल कम उम्र के लोग भी इस बीमारी का शिकार बनते जा रहे हैं। हैरान कर देने वाला ऐसा ही एक मामला दिल्ली से आया। जहां मेट्रो में सफर कर रहे 25 साल के एक MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।

इस युवक का नाम मयंक गर्ग बताया जा रहा है जो कि वल्लभगढ़ से दिल्ली की मेट्रो में सवार होकर आईएसबीटी के लिए जा रहा था। वहीं, जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास से ही उसको हार्ट अटैक अचानक से आया और वो नीचे गिर पड़ा। इसके बाद उसे मूलचंद अस्पताल लेकर के जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली के आईएसबीटी के लिए जा रहा था मयंक

मयंक के रिश्ते में उसके भाई मनोज कुमार ने बताया कि मयंक एमबीबीएस का स्टूडेंट था। शनिवार को वो पलवल से मेट्रो से दिल्ली के आईएसबीटी के लिए जा रहा था। तभी अचानक से ये घटना हुई l इसके बाद जब वो लोग अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: Heart Attack Risk: आगे चलकर तो नहीं हो जाएंगे हार्ट अटैक का शिकार, गिनते रहें टॉयलेट का आना जाना

जाना था पंचकुला – मनोज

उसने आगे बताया कि मयंक ने महाराष्ट्र के वर्धा से एमबीबीएस की पढ़ाई की और रविवार को उसका एक रिटेन एक्जाम पंचकुला में था। जिसके लिए वो दिल्ली में रहता था। जिसके बाद उसे पंचकुला जाना था, वहीं पर ही उसका एग्जाम होना था।

मनोज ने ये बताया कि मयंक की दो बहन और एक बड़ा भाई है। वहीं,मयंक को स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या भी नहीं थी। अचानक हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। जैसे ही इस घटना के बारे में परिवार जनों को सूचना मिली,घर में मातम पसर गया। मयंक मूलरूप से फिरोजपुर झिरका जिला नूंह हरियाणा का रहने वाला था।

READ: Health Tips, Health Tips In Hindi, Heart Attack, Heart, khabrimedia,