सबसे अमीर परिवार से मिलिए..4 हज़ार करोड़ का महल..700 कारें

TOP स्टोरी Trending इंटनेशनल बिजनेस

दुबई ( Dubai) के अल नाहयान रॉयल फैमिली की अमीरी जब आप देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे। अल नाहयान रॉयल फैमिली के पास 4,078 करोड़ रुपए का शानदार महल है। इस परिवार के पास पर्सनल 8 जेट है और एक मशहूर फुटबॉल क्लब है। जीक्यू की रिपोर्ट के अनुसार इसे दुनिया के सबसे रिच परिवार बताया गया है।

UAE ( संयुक्त अरब अमीरात) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान हैं, जिन्हें MBZ के नाम से भी जाना जाता है। नाहयान के कुल 18 भाई और 11 बहनें हैं। इनके 9 बच्चे और 18 पोते पोतियां हैं। विश्व के करीब 6 फीसदी तेल भंडार पर इस पूरे परिवार का मालिकाना हक है। इन सब के अलावा मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब और कई सारी बड़ी बड़ी कंपनियों में इनकी हिस्सेदारी भी है।

pic: social media

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के पास 700 से भी ज्यादा गाड़ियां हैं। जिसमें बुगाती, फरारी जैसी बड़ी बड़ी कम्पनी की गाड़ियां शामिल है। इनके परिवार के लोग सोने से बने हुए घर में रहते हैं। ये महल करीब 94 एकड़ में फैला हुआ है। बड़े गुंबद वाले इस महल में 350,000 क्रिस्टल से शानदार झूमर है।

बड़े बड़े देशों में है इस फैमिली की प्रॉपर्टी

दुबई के इस राजसी परिवार के पास न केवल दुबई में बल्कि लंदन, पेरिस जैसे बड़े बड़े शहरों में एक से बढ़कर एक प्रॉपर्टी है। ब्रिटेन में भी इस परिवार के पास काफी सारी प्रॉपर्टी है।

pic: social media