गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान इमोशनल हुए CM मान..कहा जेल के ताले टूटेंगे..केजीरवाल छूटेंगे

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान सीएम मान इमोशनल (Emotional) हुए थे। सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, केजीरवाल छूटेंगे नारा लगाए। पंजाब के सीएम मान गुजरात की भावनगर सीट (Bhavnagar Seat) पर ‘आप’ उम्मीदवार उमेश मकवाना का प्रचार करने पहुंचे थे। सीएम मान ने भाषण देते हुए कहा ‘अरविंद केजरीवाल का सच्चा सिपाही हूं, उमेश मकवाना नामांकन (Enrollment) भी दाखिल करेंगे। गुजरात में क्रांति की शुरुआत होगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के लिए CM मान ने संभाली AAP की कमान..19 अप्रैल से राज्य में तूफ़ानी प्रचार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बीते मंगलवार को गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार के प्रचार के दौरान सीएम भगवंत मान की आंखो से आंसू छलक आए। बता दें कि सीएम मान भाषण के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाक़ात का ज़िक्र कर रहे थे। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ‘जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे’ नारे भी लगाए। सीएम मान बोले हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलो में राज होता है, होने को मुर्गे के सर पर भी ताज होता है। संविधान और लोकतंत्र कों बचाने की लड़ाई है। केजरीवाल को अंदर कर दोगे लेकिन उसकी सोच को कैसे रोकोगे।’

‘झाड़ू से अब पूरा हिंदुस्तान साफ होगा’: सीएम मान

सीएम मान (CM Maan) ने कहा ‘पहले घर और दुकान साफ होते थे, सीएम केजरीवाल की अगुवाई में झाड़ू से अब पूरा हिंदुस्तान साफ होगा। जुमलों की फैक्ट्री चल रही है। ये जो लोग जा रहे हैं शायद इनके खाते में 15 लाख आ गए होंगे, हमारे पंजाब में तो नहीं आए। मशीन में बटन जीतने नंबर पर हो, आना पहले नंबर है। परसो असम गया था, पंजाब में भी क्लीन स्वीप (Clean Sweep) है और दिल्ली की सारी सीट जीत रहे हैं। इन्होंने गलत पंगा ले लिया है। इन्होंने एक व्यक्ति को अंदर करके सोचा पूरी पार्टी को अंदर कर दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) एक सोच का नाम है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Loksabha Election: Punjab के लिए AAP की तीसरी लिस्ट जारी..जालंधर से इन्हें मिला टिकट

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा कि ‘मेरा यहां आने का मान सम्मान रख लेना। 4 जून को रिजल्ट आए तो पता चलना चाहिए कि भावनगर का रुझान आया है और झाडू आगे चल रहा है। इंडिया गठबंधन से दिल्ली और गुजरात में लड़ रहे हैं। हमें इंडिया बचाना है। देश बचाना है।

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मिलकर आया उन्होंने मुझे गुजरात वालों का धन्यवाद करने कहा है कि आपने 14 प्रतिशत वोट दिए तब ‘आप’ नेशनल पार्टी बनी। सीएम अरविंद केजरीवाल से मिला तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। यार क्या गलत कर दिया उसने कि अस्पताल, स्कूल अच्छे कर दिए। सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी की तरह ट्रीट कर रहे हैं। गुजरात वालों को कहना कि हम सबको केजरीवाल बनना पड़ेगा।’