मथुरा से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

TV

लोकसभा चुनाव में जनता का मूड जानने के लिए आजतक के खास चुनावी शो ‘राजतिलक’ का कारवां उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचा।. मथुरा यानी कान्हा की नगरी। जो अपने आप में सदियों का इतिहास समेटे हुए है। श्रीकृष्ण की जन्मभूमि होने की वजह से यमुना के किनारे बसे शहर की अलग ही अहमियत है।

कई सारे किस्से-कहानियां आज भी मथुरा को लेकर लोगों की जुबान पर है। 26 अप्रैल को मथुरा में वोटिंग होनी है. आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट जब मथुरा में चला तो नेताओं और जनता ने अपनी क्या राय रखी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

मथुरा में आजतक का मंच तैयार था। मंच पर बीजेपी के विधायक राजेश चौधरी, कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक झा, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता भुवन भास्कर जोशी और राष्ट्रीय लोक दल के VP कुंवर नरेंद्र सिंह सिंह मौजूद थे। जब जनता के सवालों का दौर शुरू हुआ तो सभी ने अपने अपने तर्क देने शुरू कर दिए।

बीजेपी की तरफ से दो बार की सांसद हेमामालिनी लगातार तीसरी बार चुनावी मैंदान में हैं। बीजेपी लगातार विकास को आधार बनाकर मथुरा में वोट मांग रही है। बीजेपी विधायक का मानना है कि प्रदेश में मोदी जी ने काम किया है, योगी जी ने काम किया है..जनता इस बार 2019 से भी भारी मतों से जीतकर हेमामालिनी को फिर से संसद भेजेगी।  वहीं कांग्रेस विकास को जुमलेबाजी करार दे रही है। कहा विकास तो हुआ लेकिन सिर्फ कागज़ों पर। कांग्रेस का कहना था कि –  काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती..जनता को स्टार देखने का शौक था वो पूरा हो चुका है। कितना विकास हुआ ये हकीकत भी जनता के सामने है।

समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है, अगर बदलाव हुआ तो इसका असर क्षेत्र की जनता भी देखेगी। इधर बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हुए आरएलडी, इस बार बड़े अंतर से पार्टी की जीत का दावा कर रही है।

सपा का दामन छोड़ बीजेपी गठबंधन में शामिल होने वाली आरएलडी का साफ कहना है कि जिस विकास की गारंटी पीएम मोदी ले रहे हैं वो मथुरा में दिख रहा है। और आने वाले समय में ये तेजी से नज़र आएगा।

वहीं दूसरी तरफ मंच पर मौजूद जनता, विकास, रोजगार, शिक्षा को अहम बता रही थी। कहा जो इनको साथ लेकर चलेगा, जनता का वोट उसी को जाएगा।