Loksabha Election: Punjab के लिए AAP की तीसरी लिस्ट जारी..जालंधर से इन्हें मिला टिकट

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब में आम आदमी पार्टी भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि आप ने 4 और उम्मीदवार का लोकसभा चुनाव के लिए ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः पंजाब के गुरदासपुर से कौन होगा AAP कैंडिडेट..खबर पढ़िए..समझ जाइएगा!

Pic Social media

शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) छोड़कर आप में शामिल हुए पवन टीनू को जालंधर से आम आदमी पार्टी ने मौदान में उतारा है। वहीं अशोक पराशर पप्पी (Ashok Parashar Pappi) को लुधियाना, जगदीप सिंह काका बराड़ को फिरोजपुर और अमन शेर सिंह (शेरी कलसी) को गुरदासपुर से टिकट दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी राज्य में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम जारी कर चुकी है। वहीं आज 4 और उम्मीदवारों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सभी 13 सीटों से उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab में स्कूल बसों को लेकर फरमान जारी..पढ़िए बड़ी खबर

Pic Social media