उत्तराखंड के CM धामी का बड़ा बयान..कहा बढ़ रहा है BJP का कुनबा..पार्टी में एंट्री के लिए मानक तय हो

उत्तराखंड चुनाव 2024

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बड़ा बयान दिया है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने कहा है कि बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। अब तक बीजेपी (BJP) में कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियों के 14 हजार लोग शामिल हो चुके हैं। तीन बार के कांग्रेस (Congress) विधायक और कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भी अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड CM धामी का बड़ा बयान..बोले ‘2014, 2019 से भी मिलेगी बड़ी जीत

Pic Social Media

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि अब बीजेपी (BJP) में एंट्री के लिए मानक तय किए जाने चाहिए। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बीजेपी में शामिल हो रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने का सुझाव दिया। सीएम धामी ने रविवार को नैनीताल के मुक्तेश्वर स्थित लेटीबूंगा में सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्वविहीन हो चुकी है। कांग्रेस ने हाल में अपना घोषणा पत्र जारी किया जिसमें मुस्लिम पर्सनल लॉ को बहाल करने की बात कही गई है।

यह सीधे सीधे दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करना चाह रही है। यह घोषणा पत्र कांग्रेस नहीं, मुस्लिम लीग का लग रहा है। इस दौरान सीएम ने केंद्र व अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम ने जनता से नैनीताल संसदीय सीट से बीजेपी अजय भट्ट को जिताने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला..बोले 2014 में कहा था- देश नहीं झुकने दूंगा

जनता इस बार भी नरेंद्र मोदी को बनाएगी पीएम

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को खटीमा में पत्रकार से बात चीत की। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर सियासी वार किया। सीएम धामी ने कहा कि हम समान नागरिक संहिता की बात करते हैं और कांग्रेस तुष्टिकरण को बढ़ावा देते हुए वोटों के लिए राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश सबके सशक्तीकरण, यूसीसी और महिला सुरक्षा की बात कर रहा है। देश की जनता अब आगे बढ़ चुकी है। जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी।