दिल्ली: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पढ़िए कौन-कौन लिस्ट में शामिल

Trending चुनाव 2024 दिल्ली राजनीति

AAP Star Campaigners: ‘आप’ पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 40 नेताओं (Leaders) को शामिल किया है। पढ़िए कौन-कौन लिस्ट में शामिल…
ये भी पढ़ेः 26 साल बाद बृजभूषण का नया इम्तिहान..बेटे करन के लिए झोंकी ताक़त

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए उम्मीदवारों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, राघव चड्ढा और मनीष सिसोदिया के नाम भी शामिल हैं।

स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची में अन्य प्रमुख नाम संजय सिंह, डॉ. संदीप पाठक, पंकज कुमार गुप्ता, एन.डी. गुप्ता, गोपाल राय, राघव चड्ढा, सत्येन्द्र जैन, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, स्वाति मालीवाल, राखी बिड़लान, हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह जोरमाजरा का है।

Pic Social Media

कई स्टार प्रचारक जेल में बंद

‘आप’ पार्टी (AAP Party) द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया कथित आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद हैं। वहीं, राघव चड्ढा आंखों की सर्जरी के लिए इंग्लैंड गए हुए हैं।

बता दें कि ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। बीते 21 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ेः पंजाब की जनता 13-0 से मैच जीतेगी: CM भगवंत मान

आपको बता दें कि 7 चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के छठे चरण में दिल्ली में मतदान होना है। दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर एक ही दिन 25 मई को मतदान होना है। इस चुनाव में बीजेपी के सामने ‘इंडिया’ गठबंधन है। इंडिया ब्लॉक की तरफ से आप 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी पूरी 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।