दुखद ख़बर..नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Bir Billing Accident: नोएडा की महिला पायलट का क्रैश लैंडिंग (Crash Landing) के दौरान मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा (Kangra) की बीड़ बिलिंग घाटी में रविवार को पैराग्लाइडिंग हादसे (Paragliding Accident) में एक महिला पायलट की मौत हो गई। महिला पायलट (Female Pilot) यहां करीब 1 साल से पैराग्लाइडिंग करती आ रही थी। बताया जा रहा है कि वह एक अनुभवी पायलट थीं।
ये भी पढ़ेः Greater नोएडा वेस्ट: यथार्थ हॉस्पिटल के पास इस रेस्तराँ में लगी भीषण आग..देखिए वीडियो

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से नोएडा सेक्टर-25 के जी ब्लॉक में रहने वाली रितु चौपड़ा हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पायलट थीं। वहीं बीते रविवार सुबह बिलिंग से पैराग्लाइडिंग (Paragliding) की सोलो उड़ान भरी थी। करीब साढ़े 11 बजे उक्त पायलट को संसाल के थाथी गांव के ऊपर पहाड़ी पर क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां हादसा हुआ वहां घास का खुला मैदान होने के कारण उस स्थान को पैराग्लाइडर पायलट गोल्फ कोर्स भी कहते हैं। महिला पायलट का ग्लाइडर क्रैश होता देख कुछ दूरी पर फ्लाइंग कर रहे पायलट के पति आशुतोष चंद्रा सहित 3 अन्य पायलटों ने भी वहां पर लैंडिंग की।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: सुपरटेक EV1 में फ्लैट बायर्स के साथ धोख़ा!

महिला पायलट के पति वायु सेना में कार्यरत थे

महिला के पति आशुतोष चंद्रा चोपड़ा (Ashutosh Chandra Chopra) वायु सेना में थे कार्यरत महिला पायलट के पति वायु सेना में कार्यरत थे। उन्होंने इस मामले में तुरंत वायु सेना से मदद मांगी। एयर फोर्स का एक हेलीकॉप्टर कुछ ही देर में बीड़ पहुंचा और वहां से उड़ान भरकर घटना स्थल से महिला पायलट को बीड़ लाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बैजनाथ अस्पताल (Baijnath Hospital) में महिला पायलट का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे मौसम में बदलाव ही माना जा रहा है। महिला और उनके पति आशुतोष चंद्रा चोपड़ा यहां करीब 1 साल से पैराग्लाइडिंग करने के लिए आ रहे थे।