Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड CM धामी का बड़ा बयान..बोले ‘2014, 2019 से भी मिलेगी बड़ी जीत

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति

Lok Sabha Election: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार पार्टी का स्थापना दिवस ऐसे समय पर आया है, जब देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः उतराखंड के CM धामी का बड़ा बयान..कश्मीर से कन्याकुमारी..BJP हर जगह है

Pic Social Media

सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि इस बार के चुनाव में लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए राज्य में लोकसभा की पांच की पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीतने का हमारा संकल्प है। सीएम ने आगे कहा कि बूथ टोली, पन्ना प्रमुख और शक्ति केंद्र स्तर पर मुस्तैद कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के प्रयासों से इस बार की जीत वर्ष 2014 और 2019 से भी बड़ी होगी।

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में सीएम धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया। साथ ही पार्टीजनों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के मुखपत्र देवकमल के विशेषांक का विमोचन भी किया।

इस मौके पर सीएम धामी ने उन सभी कार्यकर्ताओं को नमन किया, जिनकी मेहनत और त्याग से बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। नई ऊर्जा का संचार करता है मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां आना हमेशा ही कार्यकर्ताओं और देवभूमिवासियों में नई ऊर्जा का संचार करता है। पीएम नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और यही कारण है कि केंद्र की योजनाओं से प्रदेश तेज गति से विकास पथ पर दौड़ रहा है।

हरदा को हो गया है चुनाव में हार का अंदाजा

पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत के बयान पर तंज कसते हुए सीएम धामी ने कहा कि हरदा अनुभवी नेता हैं। उन्हें कांग्रेस की हार का पहले ही अंदाजा हो गया है। इसीलिए सच्चाई उनके मुंह से बयां हो रही है।

इस बार 400 पार का लक्ष्य

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि देशभर में हो रहे विकास और जनकल्याण के कार्यों के प्रभाव के फलस्वरूप ही आज बड़ी संख्या में विभिन्न दलों व संगठनों के लोग बीजेपी से जुड़ रहे हैं।

एकमात्र पार्टी, जो राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर आगे बढ़ी

प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने इस दौरान कहा कि बीजेपी एकमात्र पार्टी है, जो राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक सफर पर रोशनी डाली। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कहा कि जब हम पार्टी के विचार को समाज में आगे बढ़ाते हैं तो कहीं न कहीं वह भारत का विचार ही पेश होता है।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान आदि उपस्थित थे।