आप..हमारी नहीं..अपनी पार्टी की चिंता कीजिए मिस्टर जाखड़: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में चुनाव के ऐलान के बाद सियासी घमासान और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। पंजाब में बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने जिस तरह से आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) को लेकर सवाल खड़ा किया है उस पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने तीखा पलटवार किया है। सीएम मान ने जाखड़ को सलाह दी है कि आप जिस पार्टी में हैं उसके बारे में चिंता कीजिए।
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ में 17 साल बाद ऊर्जा संरक्षण भवन कोड लागू..जानिए क्या हैं इसके मायने?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया X पर सुनील जाखड़ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मिस्टर जाखड़ कृपया उस पार्टी की चिंता कीजिए, जिसमें आप अभी हैं। आप पत्रकारों को यह स्पष्ट करें कि आप पार्टी के दृष्टिकोण से बात कर रहे हैं।

आप कांग्रेस में सत्ता संभालते हैं, बीजेपी में नेता हैं और अकाली दल को गठबंधन (Alliance) के लिए न्योता देते हैं, आखिर आपने मेरे पंजाब के लोगों को क्या समझ रखा है। आप कभी-कभी अंतिम सांस लेते हुए पक्षी की तरह बात करते हैं, कभी-कभी फलते-फूलते पक्षी की तरह बर्ताव करते हैं, आप इसका जवाब दीजिए।

जाखड़ ने क्या कहा?

बता दें इससे पहले सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने X पर लिखा कि ‘राजनीतिक रूप से तनावपूर्ण माहौल में राघव चड्ढा की दिलचस्प अनुपस्थिति के लिए कई कारण बताए जा रहे हैं। इस पर केजरीवाल और भगवंत मान की चुप्पी ने ऐसे आक्षेपों को ही बल दिया है। अब न्यूज रिपोर्ट से पता चलता है कि राघव चड्ढा अपनी आंखों के इलाज के लिए लंदन गए हैं। अगर ऐसा है, तो मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’