पंजाब के CM मान का बड़ा दावा..AAP के समर्थन के बिना नहीं बन सकती केंद्र में सरकार

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रविवार को कहा कि केंद्र में अगली सरकार ‘आप’ के समर्थन के बिना नहीं बन सकती। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के पहले 2 चरणों में जिन 190 सीट पर मतदान (Vote) हुआ। उनमें से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 120-125 सीट जीतेगा। सीएम मान ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) चुनाव के बाद केंद्र में सत्ता संभालेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़े: Punjab की जनता फिर से लोकसभा चुनाव में AAP को आशीर्वाद देगी: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने यह भी घोषणा की कि 30 अप्रैल को वह तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। पंजाब के सीएम मान ने कहा, ‘आप (अगली) सरकार में भागीदार होगी। अगली सरकार आप के समर्थन के बिना नहीं बन सकती।

पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ रही ‘आप’ केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का घटक है। हालांकि वह पंजाब में स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ रही है। ‘आप’ के संगरूर उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के समर्थन में बरनाला में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र आप का गढ़ है और हमेशा रहेगा। उन्होंने दावा किया कि आप प्रमुख केजरीवाल को संगरूर की बहुत परवाह है और वह हमेशा इसके बारे में पूछते हैं।

संगरूर से जीतेगी ‘आप’ पार्टी की सरकारः सीएम मान

सीएम मान ने कहा, ‘पिछली बार जब मैं उनसे (Cm Kejriwal) जेल में मिलने गया था तो उन्होंने सबसे पहले संगरूर के बारे में पूछा था। मैंने उनसे कहा था कि अगली बार जब मिलने आऊंगा तो जमीनी हकीकत बताऊंगा। आज यहां लोगों का उत्साह देखकर यह साफ हो गया है कि हम संगरूर में भारी अंतर से जीत रहे हैं।’

सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, बीजेपी और कांग्रेस को पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘उनके नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि हार निश्चित है। उनकी दुर्दशा उनके कुकर्मों का परिणाम है।’

हमने 90 प्रतिशत घरों के लिए बिजली मुफ्तः सीएम मान

अपनी 2 साल पुरानी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, ‘हमने 90 प्रतिशत घरों के लिए बिजली मुफ्त कर दी है। हमने पहले ही 14 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं जिससे लोगों को वित्तीय राहत मिली है। पिछली सरकार पैसे लेकर टोल प्लाजा की अवधि बढ़ाती थी।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए हर दिन 11 घंटे निर्बाध बिजली की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़े: केंद्र की तानाशाही के खिलाफ अकेला डटा हूं: CM मान

सीेएम भगवंत मान ने कहा, ‘बिजली और भूजल बचाने के लिए हमने पंजाब के लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र में नहर का पानी भी पहुंचाया। अक्टूबर तक यह आंकड़ा बढ़कर 70 प्रतिशत हो जाएगा।’ सीएम मान ने रविवार शाम पार्टी उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के पक्ष में लुधियाना में एक रोड शो (Road Show) भी निकाला। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लुधियाना पंजाब का दिल है और यहां से जीतने का मतलब पंजाब का दिल जीतना है।