Health Tips: आंखों की रोशनी तेज करने के लिए ठंड भर खाएं ये पत्तियां, नहीं लगेगा चश्मा

TOP स्टोरी Trending हेल्थ & ब्यूटी

Health Tips: सर्दियों के मौसम में कई ऐसे साग सब्जी आती हैं जिसे खाने के लिए हम पूरे साल भर का वेट करते हैं। जैसे कि पालक, मेथी, बथुआ आदि सारे ऐसे साग होते हैं। बथुआ की बात स्पेशल तौर पर करें तो इसे कई तरह से खाया जाता है जैसे कि इसकी सब्जी, पराठे, रायता आदि के रूप में। बथुआ में वहीं कई तरह के फायदेमंद तत्व पाए जाते हैं जैसे कि पोटैशियम, विटामिन ए, बी, सी के साथ आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस आदि।

यदि आप आंखों की रोशनी को तेज बना के रखना चाहते हैं तो आप रोजाना बथुआ को डाइट में शामिल कर सकते हैं। क्योंकि आजकल ज्यादा समय हम लोग कंप्यूटर, लैपटॉप अथवा स्मार्टफोन के आगे व्यतीत करते हैं। साथ ही डाइट में प्रॉपर चीजों का सेवन नहीं करते। ऐसे में आखों की रोशनी को तेज बना के रखना चाहते हैं तो डाइट में इन इन तरीकों से बथुआ का सेवन कर सकते हैं।

pic: social media

किस तरीके से कर सकते हैं बथुए का सेवन
ब्रेकफास्ट ( Breakfast)

बथुआ का सेवन करने के लिए आप इसके पराठों और रोटी में शामिल कर सकते हैं। आंखों की रोशनी को तेज करने रखने के लिए बथुए का पराठा एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। वहीं, यदि आप चस्मा लगाते हैं तो ये आपके नंबर को भी घटा देगा।

लंच

यदि आप बथुए को लंच में एड करना चाहते हैं तो आप इसे रायते के रूप में दही में मिक्स करके खा सकते हैं। इससे रायते का स्वाद भी बढ़ जाएगा और आपके आंखों की रोशनी के साथ सेहत भी स्वस्थ बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Tips To Remove Ear Dirt: कानों के भीतर से निकालना चाहते हैं गन्दगी, तो ये रहे आसान से उपाय

डिनर

आप बथुए को डिनर में सब्जी या साग के रूप में सेवन कर सकते हैं। इनका सेवन करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।