Tips to Remove Ear Dirt: कानों के भीतर से निकालना चाहते हैं गन्दगी, तो ये रहे आसान से उपाय

Life Style Trending हेल्थ & ब्यूटी

Tips To Remove Air Dirt: कान में मैल होना बहुत आम सी बात है। बल्कि ये आपके कानों के लिए अच्छा ही है। कान का मैल आपके कानों को धूल मिट्टी और प्रदूषण से बचाने में मदद करता है। लेकिन कान में ज्यादा मैल का जमा हो जाना कई सारी समस्याओं को भी खड़ा कर सकता है। इसलिए सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए काम का मैल समय समय में साफ करना जरूरी है, ताकि कान के सेंसटिव पार्ट को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। ऐसे में आपको बताएंगे कि कान क्यों बंद हो जाते हैं और इसके पीछे की क्या क्या वजहें हैं। यहां आज हैं कुछ आसान से घरेलू उपचारों के बारे में बात करने वाले हैं, जो आसानी से बिना किसी समस्या के आपके कान को साफ करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

क्या है कान के सफाई करने के घरेलू नुस्खे ( Home Remedies To Clean Ears)

नमक का पानी

कान में गंदगी हटाने के उपाय के लिए आपको गर्म पानी में ध्यान रखें कि ज्यादा भी गर्म न हो। इसे अपने कानों में डालना है, पानी में थोड़ा सा नमक भी मिला लें। फिर एक कान को ऊपर की तरफ झुकाएं और एक रूई के फाहे का इस्तेमाल करके घोल को कान के चारों ओर धीरे से रगड़ें, जिससे पानी कान के भीतर टपक सके। फिर एक मिनट बाद कान को नीचे झुका लें और घोल को बाहर निकाल दें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

कान से जमी गंदगी को खत्म करने के लिए एक हाइड्रोजन पेरोक्साइड को ड्रॉपर में ले लें फिर इसमें बराबर की मात्रा में पानी मिला लें। फिर ड्रॉपर का इस्तेमाल करके एक लेटते हुए इस मिश्रण की दो दो बूंदों को कान में डाल लें। फिर थोड़ी देर बाद इसे पलट के कान साफ कर लें कॉटन या किसी सॉफ्ट कपड़े से।

यह भी पढ़ें: आपका बच्चा भी नहीं मानता है कहना और करता है जिद, तो करें ये 5 काम

गर्म पानी

शॉवर लेने के तुरंत बाद अपने कान के बाहरी हिस्से पर रूई का फाहा रगड़ें। फिर शावर का गर्म पानी आपके कान में जमी गंदगी को सॉफ्ट बना देगा। यदि आपने कान में रुई के फाहे का इस्तेमाल किया है तो ध्यान रखें की इसे कान के ज्यादा भीतर न जानें दें। क्योंकि अगर अंदर चला गया तो कई सारी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।