पहले ही प्रयास में हो जाएंगे सफल, ऐसे करें CAT की तैयारी

Trending एजुकेशन

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

CAT Exam: हर वर्ष लाखों स्टूडेंट्स कैट परीक्षा ( CAT Exam) में शामिल होते हैं। लेकिन ये इतना टफ होता है कि केवल कुछ ही स्टूडेंट्स सफल होकर देश के नामी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईआईएम ( IIM) से MBA Course करते हैं। यदि आप भी कैट की तैयारी कर रहे हैं तो इसे एक ही प्रयास में पास कर पाना थोड़ा मुश्किल भरा काम होता है।

MBA Course करने की चाह रखने वाला हर स्टूडेंट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लेना चाहता है। यहां से यदि आप MBA करते हैं तो एक बेहतरीन पैकेज पर देश विदेश की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट मिल सकता है। ऐसे में यदि आप CAT का एक्जाम पहले ही प्रयास में पास करना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकती है। ( CAT Exam Prepration Tips)

CAT के एक्जाम को समझें अच्छी तरह से
CAT के एक्जाम को क्रैक करने के लिए उसके सिलेबस के बारे में आपको अच्छी समझ होनी चाहिए। CAT के एक्जाम में आपको वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ( VARC), सेक्शन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी ( QA) , सेक्शन में से प्रत्येक 26 प्रश्न होंगे, जबकि डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग ( DIRL) सेक्शन में 24 प्रश्न पूछे जायेंगे।

वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन ( VARC) सेक्शन
इस सेक्शन में Reading Comprehension, Grammar Vocabulary और Verbal Reasoning पर आधारित क्वेश्चन होते हैं। इस खंड के हर क्षेत्र की तैयारी के अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। जब भी रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पार्ट की तैयारी करें छात्रों को न्यूजपेपर और रोजाना नॉवेल पढ़ने की हैबिट जरूर डालें। वहीं, वोकेबुलेरी और ग्रामर पार्ट के नियमित अभ्यास के लिए अच्छी बुक्स लें।

यह भी पढ़ें: आईआईएम ( IIM) में एडमिशन कैसे लें

क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूशन सेक्शन ( QA)
इस सेक्शन के लिए कॉन्सेप्ट, फॉर्मूला और थियोरम का प्रैक्टिस करने की जरूरत होती है। इसने मैथ के प्रश्न पूछे जाते हैं। आमतौर पर ज्यादा स्टूडेंट्स इस सेक्शन को टफ समझते हैंl लेकिन इसमें सबसे ज्यादा स्कोरिंग भी किया जा सकता है। इस सेक्शन में ट्रिग्नोमेट्री, एलजेब्रा, जियोमेट्री पर आधारित प्रश्न होते हैं। इसमें अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए आपको मेंटल एबिलिटी मजबूत होनी चाहिए।

सॉल्व करते रहें मॉक टेस्ट पेपर और सैंपल पेपर
कैट एग्जाम के लिए मार्केट में कई मॉक टेस्ट ( CAT Mock Test) और सैंपल पेपर ( CAT Sample Paper) उपलप्घ होते हैं। इन्हें हल करने के बाद आपको एग्जाम के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा।

सेहत का भी रखें पूरा ध्यान
पढ़ाई के साथ आपको अपनी सेहत के उपर भी अच्छे से ध्यान रखना है। रोजाना नियमित रूप से एक्सरसाइज करनी है। साथ ही पौष्टिक आहार लेना है। कोशिश करना है कि जंक फूड का सेवन न करें।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi