यूं नहीं डॉ. महेश शर्मा को ‘विकास पुरुष’ कहा जाता..वजह भी जान लीजिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Noida: यूं नहीं डॉ. महेश शर्मा को ‘विकास पुरुष’ कहा जाता हैं। यूपी के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने जनपद में विकास के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। नोएडा के सांसद डॉ. शर्मा ने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्य (Development Work) जनता की सुविधा के लिए किये हैं। डॉ. महेश शर्मा ने इनमें से कई कार्यों का आज कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) के पीछे सेक्टर-27 स्थित पार्क में आयोजित कार्यक्रम (Organized Events) में शिलान्यास व लोकार्पण किया है।
ये भी पढ़ेः विकास के नाम पर वोट कीजिए: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

नोएडा के कैलाश अस्पताल के पीछे सेक्टर-27 के पार्क में आयोजित शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने कहा कि विकास के रास्ते से होकर ही 2047 में पीएम नरेंद्र मोदी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा। इसी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर में 11 करोड़ 24 लाख रुपए के 124 विकास कार्यों का आज शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है।

नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों के दौरान जनपद में 1 लाख करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आभार जताते हुए कहा कि दोनों ही नेताओं ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर को कई विकास योजनाएं दी हैं।

देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके

इनमें जेवर में बनने वाला एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट (Airport), 12 हजार करोड़ से बनने वाला बिजली घर, 1500 करोड़ की लागत से बनने वाली फिल्म सिटी, बोडाकी से परी चौक तक मेट्रो, नोएडा में एलिवेटेड रोड और म्यूजियम सहित कई ऐसी विकास योजनाएं हैं जो गौतमबुद्ध नगर को देश व प्रदेश में अग्रणी बनाती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री को देश की कमान सौंपे जिससे देश 2047 तक विकसित राष्ट्र बन सके।

सांसद निधि से विकास कार्य किये गये

यूपी के नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सांसद निधि से नोएडा-दादरी व जेवर विधानसभा में अनेक विकास कार्य करवाये। कुछ विकास कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ पर तेजी से काम चल रहा है।

इनमें नोएडा (Noida) क्षेत्र के तिगड़ी कालोनी में 7 लाख, 50 हजार की अनुमानित लागत से इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, 9.980 लाख से छिजारसी कॉलोनी में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण के साथ ही चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर कॉलोनी, यूसुफपुर चकशाहबेरी, बरौला, हिंडन विहार, तिगड़ी संत देव कॉलोनी, खाटू श्याम गली चोटपुर कॉलोनी, सलारपुर खादर, 25 फुटा रोड बुद्ध विहार व सलारपुर में शिव नगर कालोनी सहित अन्य स्थानों पर 1 करोड़ 37 लाख की अनुमानित लागत से इंटरलॉकिंग व नाली का कार्य किया जाएगा।

दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराये गये

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने लोकसभा क्षेत्र के दादरी विधानसभा क्षेत्र (Dadri Assembly Constituency) में भी विकास कार्य की झड़ी लगाई है। दादरी विधानसभा क्षेत्र में नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कचैड़ा वारसाबाद, जनकल्याण समिति कुलेसरा, चरनी विहार, छपरौला, चिपियाना बुजुर्ग, दादरी के खंडेरा, सलारपुर कलां, ग्राम दादूपुर, दादरी के सादुल्लापुर रोड, बेगमपुर उर्फ नई बस्ती, भनौता रोजा याकूबपुर, खैरपुर, छपरौला, शंकर विहार फेस-2 व रूपवास में अनुमानित 141.070 लाख के विकास कार्य कराये गये हैं।

जेवर विधानसभा में भी विकास कार्य जनता को समर्पित किए

सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने सांसद निधि से ग्रेटर नोएडा के पास स्थित जेवर विधानसभा में भी विकास कार्य जनता को समर्पित किए जेवर विधानसभा में सांसद निधि से 135.670 लाख रूपये से विकास कार्य कराए गए। सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में लगभग 11 करोड़, 24 लाख रुपये के 124 विकास कार्यों का आज शिलान्यास व लोकार्पण किया।