Greater Noida West: जंग का अखाड़ा बनी ये 2 सोसायटी, जानिए क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दो सोसायटी जंग का अखाड़ा बन गई हैं। आपको बता दें कि डॉग्स को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से हैरान कर देने वाली खबरें सामने आती रहती हैं। एक तरफ डॉग लवर्स (Dog Lovers) हैं तो दूसरी तरफ डॉग से परेशान लोग। डॉग लवर्स की मांग है कि सोसायटी के अंदर डॉग फीडिंग को लेकर तीन से चार जगहों को चिन्हित किया जाए। तो वहीं अन्य निवासियों का आरोप है कि इन आवारा और पालतू डॉगी के कारण से डॉग बाइट की समस्या बहुत ज्यादा होती है। इससे हर किसी के अंदर डर बना रहता है। अगर फीडिंग प्वाइंट बना तो और ज्यादा समस्या खड़ी हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greator Noida:Gaur City में ‘डॉग फ़ाइट’ का वीडियो

Pic Social Media

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी अजनारा (Ajnara) और ला रेजिडेशिया सोसायटी (La Residecia Society) में रहने निवासियों ने कहा कि हमारी सोसाइटी में कुछ लोग हैं, जिन्हें हमारे बच्चों से ज्यादा कुत्तों की फिक्र है। हमारे बच्चों के बारे में कोई चिंता नहीं हैं। सोसायटी के अंदर फीडिंग प्वाइंट की मांग कर रहे हैं जो हम लोगों के लिए और ज्यादा समस्या खड़ी कर देगा। डॉग बाइट की खबरें हर सोसायटी से आए दिन आती रहती हैं। वहीं, सोसायटी में आवारा कुत्तों की भरमार है। किसी बच्चे को अकेला देख ये डॉग उनपर टूट पड़ते हैं। फीडिंग प्वाइंट बन जाते हैं तो और ज्यादा समस्या बढ़ जाएगी। डॉग से प्यार करना कोई गलत बात नहीं, लेकिन उनकी वजह से किसी की परेशानी बढ़ जाए ये गलत बात है।

डॉग के अंदर भी होती है जान- डॉग लवर

सोसायटी की एक डॉग लवर का कहना है कि सोसायटी के सभी व्हाट्सअप ग्रुप में पूरे दिन और सोसायटी के अंदर एक ही बात का जिक्र होता है। डॉग को कैसे बाहर किया जाए जबकि उनकी भी एक जिंदगी है। उनको भी खाना खाने की जरूरत है। उनको भी सोने के लिए जगह चाहिए और उन डॉगी को सोसायटी वासी भगाते हैं। इससे आने वाली जनरेशन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।