विकास के नाम पर वोट कीजिए: डॉ. महेश शर्मा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा राजनीति

Noida: लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया है। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को वोटिंग है। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सांसद डॉक्टर शर्मा के इन्हीं प्रयासों के कारण गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) पिछले 10 सालों में भारत के तेजी से विकास करने वाले शहरों में शामिल हो गया है। सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) विकास के साथ साथ लोगों की समस्या को भी सुन रहे हैं और उनका हल निकालने की पूरी कोशिश करते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

इसी क्रम में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर महेश शर्मा ग्राम सभा दुजाना पहुंचे और वहां के प्रमुख ओमपाल जी से उनके आवास पर मुलाकात की। यही नहीं डॉ. महेश शर्मा ग्राम सभा बिश्नुली व राज एनक्लेव कॉलोनी (Raj Enclave Colony) पहुंचे और स्थानीय निवासियों से भेंट कर अधिक से अधिक संख्या में लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से कमल पर मतदान करने की अपील की।

ये भी पढ़ेंः जनता का मिल रहा है प्यार..देश में एक बार फिर से मोदी सरकार: डॉ. महेश शर्मा

ये भी पढ़ेंः जनता का प्यार, हमारी ताकत: डॉ. महेश शर्मा

डॉक्टर महेश शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के दादरी विधानसभा (Dadri Assembly) स्थित पंचशील कॉलोनी (Panchsheel Colony) एवं पंचकूला विहार पहुंचे और वहां के प्रिय निवासियों से संवाद कर डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे में अवगत कराया। और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार लाने की अपील की।