Ranchi में CM भगवंत मान का बीजेपी पर तीखा हमला..BJP का मतलब समझाया

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: रांची में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। झारखंड की राजधानी रांची में बीते रविवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने एकजुटता दिखाई। रैली को गठबंधन (Alliance) के सभी नेताओं ने संबोधित किया। पंजाब के सीएम मान ने कहा कि यह महारैली (Mega Rally) लोकतंत्र बचाने का प्रयास है। और बीजेपी का मतलब समझाया…
ये भी पढ़ेः Punjab के हक की लड़ाई के लिए मुझे 13 हाथ और चाहिए: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

पंजाब के सीएम मान (CM Maan) ने रांची की उलगुलान न्याय महारैली में कहा कि ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का प्रयास है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन यहां मौजूद हैं। उनके पति बस जनता के हित में काम करना चाहते हैं। आप हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार तो कर लोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर निशाना साधा।

जुमला पार्टी है बीजेपीः सीएम मान

सीएम मान ने उलगुलान न्याय महारैली में कहा कि झारखंड के लोग गरीब नहीं हैं। उन्हें गरीब किया गया और बिहार के गरीबों को गरीब रखा गया है। केंद्र सरकार (Central Government) हर बात पर जुमला और हर बात पर जूठ बोलती है। ये भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि जुमला पार्टी है। हम सत्ता के बारे में सोचना चाहते हैं तो कलम सूख जाती है। सोचना चाहते हैं तो स्याही सूख जाती है।

ये भी पढ़ेः Punjab News: बिजली कनेक्शन को लेकर पंजाब के इस जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि हमें भी चाय बनानी आती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जुमले लिख पाते। आपको जहां भी चुनाव में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के उम्मीदवार दिखें तो बटन दबाकर उन्हें जिताना है। इतनी जोर से हाथ उठाकर नारे लगाओ की रैली में मौजूद बीजेपी वाले भी सन्न रह जाएं। जब उनसे पूछा जाए कि वहां क्या चल रहा था तो बोल सकें कि नारे इतने जोर से लगे कि आवाज अभी भी गूंज रही है।