Winter Tips: सर्दियों के मौसम में बार बार लगती है प्यास, तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Trending हेल्थ & ब्यूटी

Winter Tips: ये कहावत तो आप भी जानते होंगें कि जल ही जीवन है,लेकिन ये मात्र एक कहावत ही नहीं है बल्कि सच्चाई है। यदि आप सर्दियों के मौसम में स्पेशली बहुत ही ज्यादा पानी पी रहे हैं, बावजूद इसके आपको फिर भी बार बार प्यास लग रही है। तो इसका सीधा मतलब है कि आपके शरीर में अंदरूनी परेशानियां हैं। इसलिए इसे बिलकुल भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और बार बार प्यास लगने के लक्षण को देखकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।

  • वेबएमडी रिपोर्ट के अनुसार, ब्लड की कमी होने से आपको बार बार – बार प्यास लग सकती है। आयरन की बॉडी में कमी होने के कारण भी आपको गला सूखने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए यदि आपको ऐसे लक्षण दिख जाएं तो बिलकुल भी अनदेखा या नजरंदाज न करें।

  • जो भी लोग डायबिटीज की गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उन्हें बार बार प्यास लगने की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। जब ग्लूकोज पेशाब से निकलने लगता है तो शरीर में पानी धारण करने कि क्षमता कम हो जाती है। फिर बार बार पेशाब जाना पड़ता है। इस वजह से भी बार बार प्यास लग सकती है।

  • यदि बार बार चक्कर आ जाते हैं तो भी प्यास बार बार लग सकती है। इसलिए चक्कर के साथ बार बार प्यास लग रही है तो इस समस्या को बिलकुल भी हल्के में न लें।

  • कैल्शियम की कमी के कारण आपको बार बार प्यास लग सकती है। बार बार पानी पीने के बाद भी आपको प्यास लग सकती है। ऐसे में ये एक बेहद गंभीर बीमारी है, जिसे आपको बिलकुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।