बिहार-UP से दिल्ली आने वाली 3 दर्जन ट्रेनें रद्द..जानिए वजह

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Indian Railway News:
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे का सीजन (Fog Season) शुरू होने से पहले भारतीय रेलवे ने सतर्कता भरा कदम उठाते हुए कई ट्रेनों को रद्द (Many Trains Cancelled) कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः गुरुग्राम जाने वालों के लिए ख़बर..द्वारका एक्सप्रेसवे का ये हिस्सा खुलेगा
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित उत्तर भारत में जल्द ही कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और कोहरे के मौसम की शुरुआत को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने मंगलवार को करीब 3 दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से और कुछ को 1 दिसंबर से रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 29 फरवरी तक रद्द रहेंगी।

उत्तर रेलवे ने 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया था

उत्तर रेलवे के दीपक कुमार ने बताया कि कोहरे के दौरान परिचालन सामान्य रखने के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों (Stations) से शामली, गाजियाबाद, कोसी कला, फारुख नगर आदि स्टेशनों तक जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें से अधिकतर ट्रेनें कम दूरी की हैं। बता दें कि इससे पहले भी उत्तर रेलवे ने कोहरे को ध्यान में रखते हुए 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया था।

कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल-इटारसी रेलवे सेक्शन (Bhopal-Itarsi Railway Section) पर भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भोपाल मंडल अधिकारी ने बताया कि भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुदनी-बरखेड़ा के बीच तीसरी लाइन खोलने के लिए 09 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इस सेक्शन पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया

कुछ ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन (Station) आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित (Changed Route) कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 19343 इंदौर से सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 09 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 19344 छिंदवाड़ा से इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 10 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है। ट्रेन नंबर 12923 डॉ. अंबेडकर नगर से नागपुर एक्सप्रेस 05 दिसंबर को और ट्रेन नंबर 12924 नागपुर। 06 दिसम्बर को अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi