Delhi के कालकाजी मंदिर में ‘मौत’ की भगदड़..पढ़िए दर्दनाक खबर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली के कालकाजी मंदिर से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जब बीती रात जागरण के दौरान मंच गिरने से भगदड़ मच गई। जिसमें 1 महिला की मौत हो गई तो वहीं 17-18 लोग घायल हो गए है।
ये भी पढ़ेः Metro से सफर करने वाले ध्यान दीजिये..छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी!

Twitter Credit NBT

प्राप्त जानकारी के अनुसार आधी रात को महंत परिसर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण में लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बना एक मंच अचानक से गिर गई। जिससे हादसे में 17 लोग जख्मी हुए हैं और एक की मौत हुई है। घायलों में कुछ का फ्रैक्चर भी हुआ है।

जानिए कैसे हुआ हादसा?

इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट राजेश देव ने पुष्टि करते हुए बताया कि कालकाजी मंदिर परिसर में माता का जागरण महंत परिसर में आयोजित किया गया था। जो पिछले 26 सालों से यहां पर आयोजित हो रहा है। लेकिन इस जागरण को लेकर कोई भी परमिशन नहीं दिया गया था।

Pic Social Media

लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए पुलिस की टीम तैनात की गई थी। रात में डेढ़ हजार से ज्यादा लोग जागरण के दौरान मौजूद थे। जो स्टेज बना हुआ था वह लोहे के फ्रेम पर लकड़ी से बना हुआ था। देर रात 12:30 बजे के दौरान अचानक स्टेज गिर गया और लोग इसकी चपेट में आ गए।

Pic Social Media

17 घायलों में से 8 की पहचान हुई

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया की फायर कंट्रोल रूम को देर रात 12:47 बजे के आसपास सूचना मिली थी। कालकाजी मंदिर में जागरण का स्टेज गिर गया है। उसके नीचे कई लोग दब गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भेजी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो घायल हुए हैं उनकी पहचान कमला देवी, शीला मित्तल, सुनीता, हर्ष, अलका वर्मा, आरती वर्मा, रिशिता, मनु देवी के रूप में हुई है। बाकी और घायलों की पहचान की जा रही है।

Pic Social Media

दिल्ली पुलिस के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बाद भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को लेकर वहां पर करीब 1500-1600 लोगों का जमावड़ा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामले में आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 337/304A/188 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है।