गौतमबुद्ध नगर की जनता ने जीत का आशीर्वाद दे दिया: डॉ. महेश शर्मा

Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Noida: उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी लोकसभा सीट (VVIP Lok Sabha Seat) गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई। गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में 53.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। तो वहीं गाजियाबाद में जहां 49.65 प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन साल 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले दोनों सीटों पर इस बार वोटिंग (Voting) प्रतिशत काफी कम देखने को मिला है। हालाँकि वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। कड़ी धूप होने के बावजूद लोग घरों से निकलकर वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ (Polling Booth) तक पहुंच रहे थे। गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) गौतमबुद्ध नगर की जनता ने जीत का आशीर्वाद दे दिया।
ये भी पढ़ेः जीत की हैट्रिक लगाएंगे डॉ. महेश शर्मा..क्या कहता है समीकरण

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में शुक्रवार को दूसरे चरण में वोटिंग संपन्न हुई। शाम 6 बजे तक गौतम बुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत मतदान हुआ। तो वहीं गाज़ियाबाद में 49.65 प्रतिशत मतदान हुआ। लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से अभी फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

यूपी की सबसे हॉट लोकसभा सीट है नोएडा

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) (नोएडा) लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट (Hot Seat) मानी जाती है। यहां से बीजेपी के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) तीसरी बार चुनावी मैदान में थे। लगातार 2 चुनाव जीतने के बाद वह तीसरी बार अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं। उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन में सपा की तरफ से महेंद्र सिंह नागर और बसपा की तरफ से राजेंद्र सिंह सोलंकी से था। वहीं बीते शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हुई। गौतमबुद्ध नगर में कुल 53.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें जेवर, दादरी, नोएडा, खुर्जा और सिकंदराबाद हैं। इनमें से 2 विधानसभा क्षेत्र (खुर्जा और सिकंदराबाद) बुलंदशहर जिले में पड़ते हैं। इन पांचों विधानसभा में कुल 27.75 लाख मतदाता थे, जिसमें 14,50,795 पुरुष, 12,22,234 महिलाएं और 119 थर्ड जेंडर मतदाता थे। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था काफी बेहतर की गई थी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पोलिंग बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा ले रहे थे।

गौतमबुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत वोटिंग

गौतमबुद्ध नगर में भी वोटिंग परसेंट (Voting Percentage) में पिछली बार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 60.47 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं इस बार सिर्फ 53.21 प्रतिशत मतदान हुआ। यानी कि वोटिंग में करीब 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

गाजियबाद लोकसभा सीट (Ghaziabad Lok Sabha Seat) भी वीवीआईपी सीट मानी जाती है। यह 2008 में अस्तित्व में आई थी। तब यहां से पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह ने चुनाव जीता था। वीके सिंह मोदी सरकार में मंत्री भी हैं। लेकिन इस बार उनका टिकट काटकर यहां से अतुल गर्ग को बीजेपी ने टिकट दिया। अतुल गर्ग वर्तमान में गाजियाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं।

ये भी पढ़ेः मोदी हैं तो मुमकिन है: डॉ. महेश शर्मा

गाजियाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में रहे

गाजियाबाद (Ghaziabad) से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) के अतुल गर्ग, इंडिया गठबंधन से कांग्रेस की डॉली शर्मा और बीएसपी के नंदकिशोर पुंडीर के बीच ही रहा। गाजियाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत 4 विधानसभा क्षेत्र लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद और मुरादनगर के अलावा धौलाना विधानसभा का कुछ हिस्सा आता है। यहां कुल 30 लाख मतदाता थे।

गाजियाबाद में सिर्फ 49.65 प्रतिशत हुई वोटिंग

2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद (Ghaziabad) में 56.96 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि 2019 में घटकर 55.86 प्रतिशत रह गए थे। इस बार जिला प्रशासन ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी कोशिश की थी, लेकिन वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए लग रहा है कि प्रशासन को उतनी सफलता नहीं मिली। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए फाइनल आंकड़े को देखा जाए तो गाजियाबाद लोकसभा सीट पर इस बार सिर्फ 49.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछली बार के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत कम है।