जीत की हैट्रिक लगाएंगे डॉ. महेश शर्मा..क्या कहता है समीकरण

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Noida: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग (Voting) जारी है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में आज 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान सम्पन्न हुआ। सांसद डॉ. शर्मा ने मतदान के बाद कहा कि जिन लोगों ने मतदान किया है उन्हें गर्व होगा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनाने में एक वोट उनका भी होगा। आइए जानते है कि गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) जीत की हैट्रिक (Hattrick) लगाएंगे। क्या कहता है समीकरण….
ये भी पढ़ेः मोदी हैं तो मुमकिन है: डॉ. महेश शर्मा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

गौतमबुद्ध नगर सीट (Gautam Buddha Nagar Seat) पर होने वाला चुनाव कई मायनों में देश की अन्य जगहों से अलग है। यहां विकास के मुद्दे पर जातिवाद लहर हावी होने से ज्यादा प्रभावी शहरी बनाम ग्रामीण मतों का अंतर हार-जीत में निर्णायक साबित होगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेनो वेस्ट, दादरी का बड़ा क्षेत्र अब शहरी क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है।

साथ ही पुराने कस्बे जैसे रबूपुरा, बिलासपुर, दनकौर और खुर्जा शहर (Khurja City) आदि में भी शहरी और ग्रामीण मतदाता, दोनों की प्राथमिकताओं में अंतर है। ऐसे में इस सीट पर चुनावी दंगल में तीन प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने-अपने समर्थकों की गोलबंदी कर ली है। जानकारों का मानना है कि पूर्व में हुए चुनावों (Elections) की तर्ज पर यदि गौतमबुद्ध नगर सीट पर 60 प्रतिशत के आसपास मतदान (Vote) होना संतोषजनक माना जा सकता है।
ये भी पढ़ेः 26 अप्रैल को वोट देकर भारी मतों से BJP को विजयी बनाएं: डॉ. महेश शर्मा

2 बार बीजेपी, 1 बार बसपा को मिली जीत

गौतमबुद्ध नगर सीट (Gautam Buddha Nagar Seat) के गठन के बाद 2009 में हुए पहले चुनाव में बसपा उम्मीदवार सुरेंद्र नागर ने बीजेपी उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा को हराया था। 2014 में डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने जीतकर यहां बीजेपी का खाता खोला। 2019 में भी डॉ. शर्मा ने सपा-बसपा के गठबंधन के प्रत्याशी को 3.36 लाख से ज्यादा के अंतर से हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की। इस सीट पर पूर्व में प्रतिद्वंदी रहे तीनों, सुरेंद्र नागर, सतबीर और नरेंद्र भाटी वर्तमान में बीजेपी में हैं।

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) रामायण और महाभारत काल की स्मृति में संजोए हुए है। यहां के दनकौर में द्रोणाचार्य और बिसरख में रावण के पिता विश्वश्रवा ऋषि का प्राचीन मंदिर आज भी है। गौतमबुद्ध नगर की स्थापना 9 जून 1997 को बुलंदशहर एवं गाजियाबाद के ग्रामीण व अर्ध शहरी क्षेत्रों को काटकर की गई थी। 2008 के परिसीमन ने इस क्षेत्र को अलग पहचान दी और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) अस्तित्व में आई थी।