पंजाब-हरियाणा HC के चीफ जस्टिस होंगे शील नागु.. SC ने लगाई मुहर

पंजाब हरियाणा

Punjab News: पंजाब-हरियाणा HC (Punjab-Haryana HC) के चीफ जस्टिस का नाम फाइनल हो गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने मध्य प्रदेश (MP) हाई कोर्ट के सीनियर जस्टिस शील नागु को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस (Chief Justice) नियुक्ति किए जाने पर अपनी मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति को उनकी नियुक्ति की सिफारिश भेजी गई है। राष्ट्रपति से परमिशन के बाद उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः SYL पर पंजाब के CM मान की दो टूक..कहा पंजाब के पास दूसरे राज्य को देने के लिए पानी नहीं

Pic Social Media

आपको बता दें कि पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद इस समय खाली है। चीफ जस्टिस रवि शंकर झा की रिटायरमेंट के बाद हाई कोर्ट की सीनियर जज जस्टिस ऋतु बहरी फिलहाल हाई कोर्ट की एक्टिंग चीफ जस्टिस के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि उन्हें भी उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति किए जाने की सुप्रीम कोर्ट सिफारिश कर चुका है।

अब सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस शील नागु को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में बतौर चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की सिफारिश कर दी है। जल्द ही राष्ट्रपति की सहमति मिले के बाद उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किया गया पत्र…