अंपायर से बहस करना सैमसन को पड़ा भारी, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) के विवादित कैच पर अंपायर से बहस करना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान को भारी पड़ गया है और बीसीसीआई (BCCI) ने उनपर भारी जुर्माना भी लगाया है।
ये भी पढ़ेः क्रिकेट के मैदान पर 11 साल के बच्चे की मौत..सदमे में पेरेंट्स

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
कप्तान संजू सैमसन पर अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 20 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह फैसला उनको आउट दिए जाने के बाद अंपायर से हुई बहस की वजह से लगाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन 46 गेंदों पर 86 रन बनाकर आउट हुए थे। इस पारी में संजू सैमसन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे। लेकिन वह 16वें ओवर में कैच आउट हो गए थे। उन्होंने मुकेश कुमार की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाया, जिस पर बाउंड्री लाइन पर खड़े शाई होप ने कैच पकड़ लिया। थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था। लेकिन वह आउट होने बाद अंपायर्स के बहस करते हुए नजर आए थे। ऐसे में अब बीसीसीआई ने अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने के लिए संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के नियम 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध में ‘‘अंपायर के फैसले से अत्यधिक, स्पष्ट निराशा जताना, खेल को फिर से शुरू करने या विकेट छोड़कर जाने में स्पष्ट देरी, टीवी अंपायर को रेफरल का अनुरोध करना और बहस करना या अंपायर से उसके फैसले को लेकर लंबी चर्चा करना शामिल है।”

ये भी पढ़ेः IPL के बीच मोदी के मंत्री ने की छक्कों की बरसात, देखते रह गए क्रिकेट प्रेमी

मैच की बात करें तो दिल्ली (Delhi) ने पहले बल्लेबाजी की थी और 221 रन 20 ओवर में बनाए थे। जिसके बाद राजस्थान की टीम 201 रन ही 20 ओवर में बना सकी। इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, नंबर 2 पर राजस्थान की टीम बरकरार है।