IPL 2024: शाहरुख खान के चहेते पर लगा भारी जुर्माना, इस गलती की मिली सजा

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में धीमी ओवर गति के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारी जुर्माना का सामना करना पड़ा है। ये जुर्माना (Fine) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) की वजह से लगा है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: 36 की उम्र में रोहित का कमाल, हार कर भी बना डाले कई रिकॉर्ड

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

16 अप्रैल को उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ जीती हुई बाजी हार गई और फिर उन पर तगड़ा जुर्माना लग गया। श्रेयस अय्यर पर राजस्थान के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल (IPL) ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’ बता दें कि इस मैच में केकेआर ने सुनील नरेन के तूफानी शतक की बदौलत 223 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने एक समय 121 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जोस बटलर अकेले डटे रहे और नाबाद 107 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, जड़ दिया चौथा सबसे तेज शतक

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा क्‍योंकि यह टीम का पहला अपराध था। अगर ये गलती दोहराई गई तो कप्‍तानों पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टीम के अन्‍य सदस्‍यों पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगेगा। अगर टीम से तीसरी बार गलती हुई तो कप्‍तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगेगा। वहीं अन्‍य टीम सदस्‍यों पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगेगा।

Pic Social Media

7 मैचों में 6 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स 6 मैच में 4 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है, केकेआर के 8 अंक हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें हैं। दोनों के नाम 6 मैचों में 4 जीत दर्ज हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ सबसे नीचे है।