क्रिकेट के मैदान पर 11 साल के बच्चे की मौत..सदमे में पेरेंट्स

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

क्रिकेट का जुनून देश के लगभग हर युवाओं (Youth) में कूट-कूट कर भरा है। लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे शहर से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसको देखने के बाद अपने बेटे को क्रिकेटर (Cricketer) बनाने का सपना देख रहे है माता-पिता हैरान हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेः ICC Rankings: टीम इंडिया से छीनी टेस्ट की बादशाहत, इस टीम को हुआ बड़ा फायदा

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल पुणे में क्रिकेट खेलते (Play Cricket) वक्त एक 11 साल के बच्चे की मौत प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने की वजह से मौके पर हो गई। मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया। यह दर्दनाक हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। मरने वाले बच्चे का नाम शौर्य है जो हर दिन वहां क्रिकेट सीखने के लिए जाता है।

दरअसल, शौर्य अपने भाइयों और दोस्तों के साथ जगतगुरू स्पोर्ट्स एकेडमी (Sports Academy) में खेल रहा था। शौर्य गेंदबाजी कर रहा था। उसकी कुछ गेंदों पर सामने खड़े बल्लेबाज ने शॉट्स मारे। ऐसा ही एक शॉट सीधा शौर्य के पास आया। गेंद सीधा शौर्य (Shaurya) के प्राइवेट पार्ट्स में लग गई। जिस कारण उसे इतना दर्द हुआ कि वह उस दर्द को नहीं सह सका और जमीन पर गिर गया।

Pic Social Media

उसके दोस्त उसके पास आए। उनको भी अंदाजा नहीं था कि शौर्य (Shaurya) को क्या हुआ है। पहले तो वह इसे मामूली चोट समझ रहे थे, लेकिन फिर जब शौर्य की आंख नहीं खुली तो सभी घबरा गए। भाग के उसके परिवार वालों को सूचित किया गया। परिवार वाले शौर्य को अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। डॉक्टरों ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ेः लखनऊ सुपरजायंट्स को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ ‘राजधानी एक्सप्रेस’!

आपको बता दें कि प्रोफेशनल क्रिकेट (Professional Cricket) में भी इससे मिलता जुलता हादसा हुआ, जिसे याद करके आज भी क्रिकेट जगत सिहर उठता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज को मैदान पर ही बॉल लगी थी और फिर अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। शेफील्ड शील्ड के साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मैच में फिलिप को बाउंसर लग गई थी, जिसके बाद वह गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी।