T20 वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 रन पर पूरी टीम ऑल आउट

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

1 जून से वेस्टइंडीज (West Indies) और अमेरिका की मेजबानी में टी20 विश्वकप (World Cup) खेला जाएगा। जिसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है। लेकिन विश्वकप से पहले टी20 क्रिकेट में मंगोलिया क्रिकेट टीम (Mongolia Cricket Team) के नाम एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड (Record) दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ेः IPL के बीच मोदी के मंत्री ने की छक्कों की बरसात, देखते रह गए क्रिकेट प्रेमी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
दरअसल जापान (Japan) के खिलाफ टी20 मुकाबले में मंगोलिया क्रिकेट टीम सिर्फ 12 रन के स्कोर पर सिमट गई। मैच में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मंगोलिया की टीम जब बैटिंग करने उतरी तो वह ताश के पत्ते की तरह ढह गई। एशियाई खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में डेब्यू करने वाले मंगोलिया की टीम डेब्यू के महज सात महीने बाद ही जापान के खिलाफ बुधवार को केवल 12 रन पर आउट हो गया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

जापान और मंगोलिया (Japan And Mongolia) की टीम टी20 मैच में आमने सामने थीं। जापान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 217 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम के पहाड़नुमा लक्ष्य के सामने मंगोलियाई बल्लेबाजों ने संघर्ष किए बिना आसानी से घुटने टेक दिए। यानी मंगोलियाई टीम महज 8.2 ओवर में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मंगोलिया टीम के कुल 7 बल्लेबाज मैच में खाता तक नहीं खोल सके। मंगोलिया की ओर से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया जबकि ओपनर नमसराइ बैट यालाल्ट ने सर्वाधिक 12 गेंदों का सामना किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः क्रिकेट के मैदान पर 11 साल के बच्चे की मौत..सदमे में पेरेंट्स

जापान (Japan) की ओर से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफोर्ड ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (4/2) और मकोतो तानियामा (0/2) ने दो-दो विकेट हासिल किए। जापान ने इस तरह से यह मैच 205 रन से जीता, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है। रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था।