पाक क्रिकेट टीम का कोच बना ये दिग्गज, भारत को दिला चुका है विश्वकप

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

पाकिस्तान टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद वहां के क्रिकेट बोर्ड (Cricket Board) ने भारतीय टीम को 2011 में वनडे विश्वकप दिला चुके गैरी कर्स्टन (Garry Kirsten) के वनडे और टी20 विश्व कप से पहले टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) को टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया है।
ये भी पढ़े: IPL2024: जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक, RCB ने GT को 9 विकेट से हराया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद (Azhar Mehmood) को सभी प्रारूपों में टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। इन तीनों की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है। कर्स्टन फिलहाल भारत में हैं और गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच और मेंटर का पद संभाल रहे हैं। इस लीग के खत्म होने के तुरंत बाद वह पाकिस्तान टीम से जुड़ जाएंगे। कर्स्टन की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम के कप्तान थे।

कर्स्टन की कोचिंग में पाकिस्तान (Pakistan) को इस साल टी20 विश्व कप के अलावा अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान ही है, जबकि टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े: IPL 2024: नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब DC का बना संकटमोचन

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने कहा, ‘(गैरी) कर्स्टन और (जेसन) गिलेस्पी की नियुक्ति यह दर्शाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कितना महत्व दिया जा रहा है। और विदेशी कोच हमारे खिलाड़ियों में कितनी क्षमता देखते हैं। हम टीम को सबसे बेहतर सुविधाएं देना चाहते हैं। और इसलिए हमने कर्स्टन और गिलेस्पी को चुना है।’