Punjab: होटल-रेस्टोरेंट में खाने पर 25% की छूट..पढ़िए क्या है पूरी ख़बर

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: अगर आप भी होटल-रेस्टोरेंट (Hotel-Restaurant) में खाने के शौनीन हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान युवा वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को समर्थन देते हुए शहर के होटल और रेस्तरां के मालिकों और मैनेजरों ने आगे आकर मतदान (Vote) के दिन युवा मतदाताओं को अपने फूड प्वाइंट्स में खाने पर 25 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव को लेकर Punjab Police सख्त..10 जिलों के Entry और Exit Points सील

Pic Social Media

जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने होटल और रेस्तरां के मालिकों और मैनेजरों के साथ मीटिंग के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास की तारीफ की। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इस फैसले से युवा मतदाता विशेषकर ‘फस्ट टाइम वोटर’ अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कर 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि विशेषकर युवा मतदाताओं में वोट करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। जालंधर में 18-19 वर्ष के लगभग 40 हजार युवा वोटर्स हैं जिन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशासन विशेष अभियान के तहत काम कर रहा है। उक्त मालिकों व प्रबंधकों द्वारा की गई यह पहल चुनाव में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी।

ये भी पढे़ंः Punjab: CBSE के Students ये जरूरी खबर जरूर पढ़ें

1 जून को मतदान के बाद युवा मतदाता अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर इन चुनिंदा फूड प्वाइंट्स में भोजन पर 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, होटल एसोसिएशन, हलवाई एसोसिएशन, रैस्टोरैंट एसोसिएशन और बेकरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।