PSEB ने नए सेशन के लिए जारी किए आदेश, 5वीं, 8वीं और 12वीं में जुलाई तक एडमिशन

जॉब्स - एडमिशन पंजाब

Punjab News: पीएसईबी ने नए सेशन (New Sessions) के लिए आदेश जारी किये। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, एफिलिएटेड और एसोसिएटेड स्कूलों में नए शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की जंग शुरू हो गई है। कक्षा 5वीं, 8वीं और 12वीं में रेगुलर स्टूडेंट्स (Regular Students) के रूप दाखिले की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चुनाव आयोग ने पंजाब के 5 जिलों में SSP’s की तैनाती..ये रही लिस्ट

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कक्षा 5वीं, 8वीं और 12वीं में रेगुलर स्टूडेंट्स के रूप दाखिले की आखिरी तारीख 31 जुलाई तय की गई। जिन्हें तुरंत प्रभाव से सभी स्कूलों (Schools) पर लागू कर दिया गया है। नियम तोड़ने पर स्कूलों पर कार्रवाई तक जाएगी।

कैलेंडर के अनुसार बनाया शेड्यूल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) अब बिल्कुल सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर काम कर रहा है। ऐसे में बोर्ड की तरफ से अपना विद्यक कैलेंडर बनाया गया है। उसी के अनुसार सारा काम होता है। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो दाखिले के शेड्यूल अहम होता है। क्योंकि इसी के आधार पर आगे की सारी प्रक्रिया चलती है। साथ ही समय से रिजल्ट दे पाते है। वरना अगर दाखिले में देर हो जाती है, तो आखिर में स्टूडेंट्स को परेशानी आती है।

75 प्रतिशत अटेंडेंस भी जरूरी

कक्षा 5वीं, 8वीं और 12वीं में दाखिल होने वाले स्टूडेंट्स (Students) की हाजिरी पर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की नजर रहेगी। स्कूलों को कहा गया है कि जिस दिन स्टूडेंट्स यह दाखिला लेंगे उससे आगे इन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस 75 प्रतिशत रहनी चाहिए। यह चीज यकीनी बनाने की जिम्मेदारी स्कूल हेड (School Head) की रहेगी। याद रहे इन तीनों कक्षाओं में हर साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं। बोर्ड द्वारा खुद इन स्टूडेंट्स की परीक्षा संबंधी इंतजाम किए जाते हैं।