गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित..CM मान ने जताई खुशी

पंजाब

Punjab News: पंजाब की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (Guru Nanak Dev University) को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुशी जाताया है। इसके साथ ही सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने उक्त सम्मान हासिल करने वाले लोगों दिल से बधाई दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने एक टवीट जारी करते हुए कहा है कि रंगले पंजाब के रंग दिखने शुरू… गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, श्री अमृतसर साहिब के विद्यार्थियों, मुलाजिमों व अधिकारियों को बहुत-बुहत मुबारक।

ये भी पढ़ेंः पंजाब को बड़ा तोहफ़ा..जालंधर आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ानें

आपको बता दें कि खेलों में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन पर अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। सरकार ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर पंजाब को 2022-23 के लिए मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्राफी का विजेता घोषित कर सम्मानित किया है। यह ट्राफी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रो. जसपाल सिंह संधू व डा. कंवर मनदीप ने हासिल की।