पंजाब को बड़ा तोहफ़ा..जालंधर आदमपुर एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी उड़ानें

पंजाब

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के जालंधर में स्थित आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से बहुत ही ज्लदी घरेलू उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। इसको लेकर सोमवार को जालंधर (Jalandhar) से सांसद सुशील कुमार रिंकू, डीसी विशेष सारंगल के साथ आदमपुर सिविल एयरपोर्ट (Adampur Civil Airport) के नवनिर्मित टर्मिनल का निरीक्षण किए।
ये भी पढ़ेंः भारत-अफ़गानिस्तान के बीच 11 जनवरी को T-20 मुकाबला..मोहाली में मैच के लिए ज़बरदस्त क्रेज

Pic Social media

सांसद रिंकू (MP Rinku) ने इसको लेकर कहा कि टर्मिनल तैयार है और आने वाले महीने में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि बीते दिन सांसद रिंकू आदमपुर से उड़ान को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात किए थे।

शहर की आर्थिक स्थिति भी ठीक होगी

सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आगे कहा कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने से दोआबा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे एनआरआई को यहां अपने परिवारों से जुड़े रहने में समय, धन और ऊर्जा की भी बचत हो सकेगी। उन्होंने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नए टर्मिनल और उड़ान संचालन के बारे में विस्तृत चर्चा की।

विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

रिंकू ने कहा कि हवाई कनेक्टिविटी से दोआबा क्षेत्र में औद्योगिक विकास, निर्यात, रोजगार, रियल एस्टेट और दूसरे मामले में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले, रिंकू ने एप्रोच रोड के फोर-लेन के चल रहे काम का भी निरीक्षण किया, जोकि हवाई अड्डे को सीधे जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट करेगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण के तहत 4.30 किलोमीटर लंबे हिस्से पर काम जोरों पर चल रहा है और यह अगले महीने तक तैयार हो जाएगा।

41 में से 21 करोड़ पंजाब सरकार ने किया जारी

सासंद रिंकू ने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) इस परियोजना के लिए 41 करोड़ रुपए में से 21 करोड़ रुपए पहले ही जारी कर चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह रेल मंत्री से मिलेंगे और इस खंड पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने का अनुरोध करेंगे। सांसद, डीसी के साथ साथ एसडीएम डॉ. जय इंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता बीएस तुली और अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे।