चुनाव आयोग ने पंजाब के 5 जिलों में SSP’s की तैनाती..ये रही लिस्ट

Trending चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब में चुनाव आयोग ने बीते दिनों पहले 5 जिलों के एसएसपी अधिकारियों (SSP Officers) को हटाने के आदेश दिए थे। अब वहीं रिक्त हुए पदों पर नए अधिकारीयों (New Officers) की नियुक्ति कर दी गई है। भारत चुनाव आयोग ने 5 जिलों में एसएसपी (SSP) तैनात किए हैं।
ये भी पढ़ेः नशा मुक्त होगा पंजाब..सीएम भगवंत मान का बड़ा वादा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) ने कहा है कि भारत चुनाव आयोग ने 5 जिलों में एसएसपीज तैनात (SSPs Posted) किए हैं। उन्होंने कहा कि अंकुर गुप्ता को एसएसपी जालंधर ग्रामीण नियुक्त किया गया है, दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा लगाया गया है। वहीं सिमरत कौर एसएसपी मलेरकोटला, सुहैल कासिम मीर एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसपी फाजिल्का लगाया गया है।