मेथी के दानों में इस फूल को मिलाकर लगाएं, फिर नहीं झड़ेंगे बाल, मोटी होंगी लटें

Trending हेल्थ & ब्यूटी

Fenugreek Oil For Hair: सिर में कम होते बाल चिंता का विषय है। ऐसे में लगातार कम हो रहे बालों को रोकने के लिए और फिर से सिर पर बाल उगाने के लिए कुछ आसान से घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खे आपके काम आ सकते हैं। आज भी हम मेथी के एक ऐसे नुस्खे के बारे में बात करेंगे। मेथी के पीले पीले दानों को वैसे तो आप खाने में मसाले के तौर पर या खाने में तड़का लगाने के लिए यूज करते होंगें।

मेथी के ये दाने विटामिन, प्रोटीन, खनिज पदार्थ और कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। मेथी के दाने में कई सारे फायदेमंद कंपाउंड जैसे कि फ्लेवनॉयड और एल्कालाइट्स जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। जो बालों को बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं।

ऐसे में मेथी के दानों ( Fenugreek Seeds) को यदि आप गुड़हल के फूल के साथ मिक्स करके बालों में लगाते हैं तो इससे बालों के झड़ने और टूटने को रोका जा सकता है। जानिए की गुड़हल के फूल और मेथी के तेल को कैसे करें तैयार।

मेथी और गुड़हल के फूल का तेल ( Fenugreek Seeds And Hibiscus flower Hair Oil)

गुड़हल के फूल कई तरह की आयुर्वेदिक गुणों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस फूल से स्कैल्प को नमी भी मिलती है और साथ ही भरपूर पोषण भी। इस फूल में अमीनो एविड्स भी मिलते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत होते जाते हैं। वहीं, बालों को हाइड्रेशन भी मिलता है।

सामग्री

गुड़हल और मेथी के तेल को तैयार करने के लिए आपको तकरीबन 4- 5 गुड़हल के फूल, कुछ गुड़हल के पत्ते, 2 चम्मच मेथी, एक तकरीबन नारियल और आधा कप ऑलिव ऑयल लेना होगा।

विधि

सबसे पहले किसी बर्तन में नारियल और ऑलिव ऑयल के साथ मिला लें और फिर पकाएं। जब ये तेल पक जाए तो इसमें आप मेथी, गुड़हल के पत्ते और गुड़हल के फ्लावर को डालकर अच्छे से पका लें। फिर इस तेल को कुछ देर पकाने के बाद आंच बंद कर दें। तेल ठंडा होने के बाद छानकर किसी शीशी में निकाल लें। समझिए कि तैयार है आपका हेयर फॉल कंट्रोल करने वाला तेल।

यह भी पढ़ें: New Year Resolution: रहना चाहते हैं तनाव से मुक्त, तो नए साल में अपनाएं ये आदतें

मेथी और गुड़हल के इस तेल को बालों पर लगाकर चंपी करें और रातभर लगा रहने दें। फिर नेक्स्ट डे सिर को धोकर साफ करें। इसके अलावा, सिर धोने से एक घंटा पहले भी ये तेल बालों पर लगाकर रखा जा सकता है। इससे बालों का टूटना झड़ना कम हो जाएगा। साथ ही नए बाल उग आएंगे। बालों का रूखा पन भी कम हो जाएगा और बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।

गुड़हल और मेथी के इस तेल को बालों में लगाकर अच्छे से मसाज करें और रात भर के लिए रखे रहने दें। फिर अगले दिन सिर धोकर बालों को साफ करें। इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। नए बाल उगने लगेंगे। बालों का रूखापन ठीक हो जाएगा। बाल सॉफ्ट हो जाएंगे और शाइनी हो जायेंगे।