Maharashtra: 105 MLA लेकर भी BJP महाराष्ट्र में बना ‘छोटा’ भाई

महाराष्ट्र

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Maharashtra News: महाराष्ट्र की सियासत में जबसे अजित पवार ने अपनी पावर दिखाई है तबसे वहां आय दिन कुछ न कुछ बड़ा देखने को मिल रहा है। कभी शिंदे की नाराजगी की ख़बर आ रही है तो कभी अजित पवार को देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे से ऊपर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra की राजनीति में भूचाल आने वाला है!

हम ऐसा क्यों कह रहे है ये आपको पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद खुद समझ आ जाएगा। हम बात कर रहे है बीजेपी ,एकनाथ शिंदे और अजित पवार की NCP की जहां अब एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है।

ये प्रतिस्पर्धा किसी और चीज की नहीं बल्कि इसका मुख्य कारण है कि इन तीनों में बड़ा कौन है क्योंकि 3 जुलाई को NDA में शामिल होने के बाद अब मंत्रलाय का भी बटवारा हो गया है और मंत्रालय बटने के बाद नई हलचल मचनी शुरू हो गई है।

क्योंकि शिंदे गुट जिस अजित पवार के वित्त मंत्रालय से नाराज होकर उद्धव को छोड़कर BJP के साथ सरकार बनाई थी उसी अजित पवार को अब एक बार फिर से वित्त मंत्रालय दे दिया गया जिससे शिंदे गुट नाखुश हैं। लेकिन बात हम करेंगे बीजेपी की क्योंकि बीजेपी की ऐसी कौन सी मजबूरी आन पड़ी है कि 105 विधायक होने के बाद भी बीजेपी को बड़ा मंत्रलाय शिंदे और अजित पवार गुट को देना पड़ रहा है ।

तो बीजेपी की सबसे बड़ी मजबूरी है लोकसभा चुनाव क्योंकि ये बात BJP के आलाकमान भी जानते थे कि बिना किसी बड़ी पार्टी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में लाना मुश्किल साबित हो सकता है। इसलिए बीजेपी ने पहले शिंदे से हाथ मिलाया और जब शिंदे अपने आप को बीजेपी के नेताओं से अपने आप को ऊपर दिखाने की कोशिश में लगे थे तभी अजित पवार ने दोस्ती का हाथ बढाकर बीजेपी के लिए 2024 का रास्ता आसान कर दिया है।

2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र में अपनी छाप छोड़ने के लिये बीजेपी वो सब कुछ त्याग करने को तैयार है जो कभी करना नहीं चाहती थी। क्योंकि बीजेपी जानती है कि उत्तरप्रदेश के बाद महाराष्ट्र ही सबसे ज्यादा सीट वाला राज्य है और यहां जितना बहुत जरूरी है इसलिए वो हर बड़ा मंत्रलाय अपने सहयोगियों पर न्योछावर करने के लिए तैयार हो गई है और इसमे सबसे बड़ा त्याग पूर्व मुख्यमंत्री और अब के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दे रहे हैं।

READ: Maharashtra Politics-CM Eknath Shinde,Devendra Fadnavis-Ajeet Pawar-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi