बारामती में BJP vs पवार..जनता किसपर लुटाएगी प्यार..देखिए आजतक का हेलीकॉप्टर शॉट

TV चुनाव 2024 महाराष्ट्र राजनीति

AajTak Baramati News: देशभर में लोकसभा चुनाव का आग़ाज़ हो चुका है। चुनावी सरगर्मी हर तरफ़ देखने को मिल रही है। सभी दल अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। जनता के मूड को जानने और समझने के लिए आजतक की एक टीम निकल पड़ी है अपने ख़ास प्रोग्राम ‘राजतिलक’ के लिए।
इस कार्यक्रम के जरिए आजतक (AajTak) की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ जनता की नब्ज को टटोलने की पूरी कोशिश कर रही है। आजतक के हेलिकॉप्टर शॉट (Helicopter Shot) की शुरुआत हुई महाराष्ट्र के पूर्व के पूर्व सीएम शरदचंद्र पवार की जन्म स्थली बारामती से।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः गुजरात में चलेगा मोदी का जादू.. देखिए साबरकांठा से आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

आजतक का मंच तैयार था और सवालों के साथ तैयार था लोगों का हुजूम। गर्मी होने के बाद भी काफी अधिक संख्या में लोग सवालों के साथ वहाँ मौजूद दिखे। आपको बता दें कि यह सीट शरद पवार (Sharad Pawar) का गढ़ माना जाता है। इस बार उनकी बेटी सुप्रिया सुले इस सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।
लेकिन इस बार मुकाबला दिलस्चप होने वाला है। क्योंकि अजित पवार (Ajit Pawar) ने बीजेपी का साथ पकड़ लिया है और शरद पवार कांग्रेस के साथ। इस बार के चुनावी मैदान में अजीत पवार की पत्नी सुनैत्रा पवार भी मैदान में है। इसबार भौजाई और ननद आमने सामने हैं।

सीनियर एंकर अंजना ने सबसे पहले अजित पवार गुट के प्रवक्ता से सवाल दागे..उन्होंने पूछा कि आखिर सुनैत्रा पवार को जनता क्यों चुने। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बारामती को और विकसित करने के लिए, अजीत दादा को और ताकत देने के लिए सुनैत्रा पवार को चुने।

इस पर शरद पवार गुट के प्रवक्ता ने कहा कि बारामती की पहचान शरद पवार से है। सुप्रिया एक बड़ी लीडर हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मोदी की गारंटी दे रही है। मोदी की गारंटी यही है कि जो जितना बड़ा भष्ट्राचारी वह उतना बड़ा पदाधिकारी। ये मोदी की गारंटी है।

ये भी पढ़ेंः Gujarat के सूरत में BJP फिर लहराएगी परचम..जानिए आजतक के शो में दर्शकों का मूड

सवाल का सिलसिला जब बीजेपी प्रवक्ता से हुआ तो उन्होंने कहा कि बारामती के चुनाव पर पूरे देश की नजर है। इसी वजह है कि पिछले 55 साल से यहां विकास का माहौल दिखाया गया है उसको यहां की जनता बदलने जा रही है। यहां की जनता मोदी जी का साथ देने जा रही है। मोदी जी के आने से जनता के सामने सारी सच्चाई आ गई।

जानिए बारामती लोकसभा सीट को

बारामती लोकसभा सीट पुणे जिले में आती है। बारामती में अंगूर और गन्ने की खेती होती है। बारामती के अंगूर और शक्कर यूरोपीय देशों में भेजे जाते हैं। बारामती करहा नदी के किनारे बसा हुआ शहर है। इस नदी की वजह से बारामती शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ है। यहां के प्राकृतिक नजारे लोगों को अपनी ओर आकृषित करते हैं।

बारामती लोकसभा सीट पर पवार परिवार का हमेशा से दबदबा रहा है। यह राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी के सबसे बड़े गढ़ के रूप में पहचानी जाती है। 3 दशक से इस सीट पर पवार परिवार का कब्जा है। साल 1984 में शरद पवार पहली बार भारतीय कांग्रेस (सोशलिस्ट) पार्टी से यहां से चुनाव जीते थे। इनसे पहले इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। बारामती लोकसभा सीट पर 6 बार शरद पवार, 3 बार उनकी बेटी सुप्रिया सुले और 1 बार उनके भतीजे अजीत पवार सांसद रहे हैं।

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एक बार फिर चुनावी मैदान में थी। वहीं बीजेपी की ओर से कांचन राहुल कूल, वंचित बहुजन आघाडी की ओर से पादलकर नवनाथ, बहुजन मुक्ति पार्टी से संजय शिंदे उम्मीदवार थे। 2019 में भी इस सीट से एनसीपी की सुप्रिया सुले ने अपनी जीत कायम रखी, उन्हें 6,86,714 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी प्रतेयाशी कंचन राहुल कुल 5,30,940 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

2014 का जनादेश

बारामती लोकसभा सीट से शरद पवार की बेटी सुप्र‍िया सुले तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरी थी। 2014 में देश भर में मोदी लहर के चलते राज्य में शिवसेना से गठबंधन के बावजूद पवार पर‍िवार का जलवा कायम रहा और सुप्रिया सुले ने जीत हासिल की।