छठ पर दिल्ली से पटना फ्लाइट का किराया उड़ा देगा होश

दिल्ली दिल्ली NCR बिहार महाराष्ट्र

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi To Patna Flight Ticket Price:
छठ महापर्व पर दिल्ली से पटना फ्लाइट (Delhi To Patna Flights) का किराया हो गया है महंगा। इस बार छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक है। इस दौरान बिहार जाने वालों की संख्या ज्यादा होती है। ऐसे में जिन लोगों को छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए घर वापसी करनी है और पहले से टिकट बुक (Ticket Book) नहीं करा पाए है। उनके लिए रिजर्वेशन कन्फर्म (Reservation Confirmed) मिलना मुश्किल हो गया है। वहीं छठ महापर्व नजदीक आ रहा है, तो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत विभिन्न शहरों से पटना के लिए विमान (Aeroplane) का किराया आसमान छूने लगा है। विमान कंपनियां इस स्थिति का लाभ कमाने में जुट गई हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः आज से ट्रेड फेयर शुरू..कहां मिलेगा टिकट..किस गेट से एंट्री?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः मेरठ, गाज़ियाबाद, दिल्ली में गंगाजल को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली से पटना फ्लाइट का किराया उड़ा देगा होश

आपको बता दें कि 17 नवंबर को दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) का विमान किराया 39 हजार रुपये तक पहुंच गया है। बीते बुधवार को 22 हजार रुपये में टिकट (Ticket) उपलब्ध था। और वहीं गुरुवार की बात करें तो दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट का किराया 21,878, विस्तारा फ्लाइट का किराया 19,352, एयर इंडिया का 22,153 और स्पाइस जेट का 12,878 है।

शुक्रवार को किराये में ज्यादा बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई से पटना (Mumbai to Patna) के लिए इंडिगो के टिकट का दाम 26,020, विस्तारा का 21,700, एयर इंडिया का 20,812 और स्पाइस जेट का 22,248 है। शुक्रवार को किराये में अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली से पटना की एयर इंडिया फ्लाइट (Air India Flight) का किराया 39, 418 रुपये है। सबसे कम दाम पर 14 हजार रुपये में स्पाइस जेट के विमान में सीट मिल रही है। इसी तरह मुंबई के लिए साढ़े 18 हजार में सीट उपलब्ध है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi