Jalandhar: AAP छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले सुशील रिंकु और शीतल अंगुराल के खिलाफ पोस्टर

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: ‘आप’ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले सुशील रिंकु और शीतल अंगुराल के खिलाफ पोस्टर (Poster) लगाया गया है। पंजाब (Punjab) की सियासत में जहां बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। जालंधर के 2 बड़े नेताओं सुशील कुमार रिंकू व शीतल अंगुराल ने बीजेपी (BJP) ज्वाइन कर ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सांसद सुशील कुमार रिंकू तथा विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ पार्टी वर्करों का गुस्सा लगातार जारी है।
ये भी पढ़ेः Punjab की शान और सम्मान से समझौता नहीं: CM मान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

देर रात रिंकू और शीतल (Rinku and Sheetal) के खिलाफ शहर में “पंजाब के गद्दार” के पोस्टर लग गए, जिससे बीजेपी वर्करों में रोष हैं। उन्होंने हंगामा करते हुए तुरंत हटवाने की मांग की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची से वर्करों ने कहा कि तुरंत इन पोस्टरों को उतारा जाए और लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएं।

Pic Social Media

बता दें कि गत दिवस आप मंत्रियों तथा वर्करों ने दोनों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं घर के पास लगे उनके सरकारी बोर्ड (Government Board) भी तोड़ दिए थे।

वहीं इस सबके बीच पंजाब सीएम भगंवत मान (CM Bhagwant Mann) ने शायराना अंदाज में तीखा हमला बोला है। सीएम भगवंत मान ने एक ट्वीट जारी करते हुए कहा है कि ”वैसे तो दरिया बड़े घर जाता है, पर बीच समुंदर जाकर वह मर जाता है। गर्दन सीधी रखने का नतीजा भुगत रहे हैं। बेशर्मों का तो सिर झुका कर भी चल जाता है… पंजाब की गर्दन मान के साथ हमेशा ऊंची रखेंगे।”