IPL 2024: CSK को घर में दोहरी मात देने उतरेगा SRH, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को उसके घर में हराने के इरादे से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम मजबूत से मैदान पर उतरेगी। सीएसके ने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नेतृत्व में अच्छी शुरुआत की, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर भी सुपर जाएंट्स से मात खानी पड़ी। अब चेन्नई के सामने आगे की राह धीरे-धीरे मुश्किल होती जा रही है। चेन्नई की टीम अभी 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के साथ 6वें स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब DC का बना संकटमोचन

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की इस सीजन अलग ही रंग में नज़र आईं है। और 3 बार इस टीम में 250 से अधिक का स्कोर बना कर नया इतिहास रच दिया है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह विपक्षी टीम को डरा सकता है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो इन दोनों ने हर मुकाबले में रन बनाए हैं।

सीएसके (CSK|) के खिलाफ इसी सीजन खेले गए पिछले मुकाबले में भी अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच सनराइजर्स की तरफ मोड़ दिया था। चेन्नई को इन दोनों से बचकर रहने की जरूरत है। हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन 8 मैच खेले है। जिसमें 5 जीत के साथ फ़िलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

चेपॉक का एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) आमतौर पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है क्योंकि गेंद अच्छी टर्न लेती है और सतह धीमी होती है। आखिरी गेम सीएसके और एलएसजी के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला था और कोई भी स्पिनर विकेट नहीं ले सके थे। सनराइजर्स के यहां खेलने से एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: कोलकाता के गढ़ में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, पंजाब ने अकेले बनाए इतने रिकॉड

इस मैदान पर दोनों के बीच चारों मुकाबले सीएसके ने ही जीते हैं। वहीं, ओवरऑल दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 14 और सनराइजर्स ने छह मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट [इम्पैक्ट सब: टी नटराजन]।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना [इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर]।