AAP आदमी पार्टी जालंधर सीट से इस नेता को दे सकती है टिकट..कयासों का बाजार गर्म

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को जालंधर और लुधियाना (Jalandhar and Ludhiana) की सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करेगी। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 2 सूची पहले ही जारी कर दी है। पंजाब से दूसरी सूची में दो नामों के ऐलान किया गया था। इसमें होशियारपुर से डॉ. राजकुमार व आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग को उतारा गया है। वहीं पंजाब में अकाली दल (Akali Dal) को बड़ा झटका लगने जा रहा है। अकाली दल के सीनियर नेता आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन करने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी जालंधर लोकसभा (Lok Sabha Election) सीट से चुनाव लड़ाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: सुखबीर बादल के खिलाफ AAP का मोर्चा..चुनाव आयोग से की शिकायत

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकाली दल के सीनियर नेता पवन कुमार टीनू (Pawan Kumar Tinu) ‘आप’ ज्वाइन कर सकते हैं। इसे लेकर पवन टीनू अपने समर्थकों के साथ ‘आप’ नेताओं के संपर्क में है। ‘आप’ नेताओं के साथ मीटिंग कर पवन टीनू ‘आप’ ज्वाइन कर सकते हैं।

‘आप’ किसी बड़े चेहरे की तलाश में थी

सूत्रों के मुताबिक पवन टीनू को ‘आप’ जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha Seat) से चुनाव मैदान में उतारेगी। आपको बता दें कि सुशील रिंकू द्वारा ‘आप’ छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ‘आप’ किसी बड़े चेहरे की तलाश में थी।

फिलहाल इस संबंध में जब पवन टीनू (Pawan Tinu) से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। अकाली दल के नेताओं ने कहा है कि पवन टीनू कहीं नहीं जा रहे हैं, ये विपक्षी दल की चाल है। विपक्षी नेता अफवाह फैला रहे हैं।

संगरूर से खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, बठिंडा से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, अमृतसर से एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और खडूर साहिब से परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर को टिकट दिया गया है।

वहीं, हाल ही में ‘आप’ में शामिल हुए बस्सी पठाना से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में अनुशासन न होने का आरोप लगाते हुए आप का दामन थामा था।

सबसे चौंकाने वाला फैसला फरीदकोट सीट पर हुआ है। यहां से सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के सबसे करीबी व पंजाबी फिल्मों के अभिनेता कर्मजीत सिंह अनमोल पर दांव खेला है। कर्मजीत ‘कैरी ऑन जट्टा’ और ‘निक्का जैलदार’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

जालंधर में पार्टी वर्तमान सांसद सुशील रिंकू पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था, लेकिन वे अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और बीजेपी ने उनको टिकट भी दे दिया है।